
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंड्स्ट्री के ऐसे चमकते सितारे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंड्स्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया है. कार्तिक एक के बाद कई हिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं. अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. धमाका फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इंटेंस, ग्रिपिंग और हार्ड-हिटिंग रोल में कार्तिक आर्यन पत्रकार अर्जुन पाठक के रूप में डिजिटल स्पेस में धमाल मचा रहे हैं. राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'धमाका' के ट्रेलर में कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को इंप्रेस किया है.
धमाका देगी कार्तिक के करियर को नई उड़ान
दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक कुछ समय से रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस में राज करते आए हैं. वहीं 'धमाका' उनके करियर का एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है, जो उनके करियर ग्राफ में एक नया डायमेंशन जोड़ सकती है. ट्रेलर में कार्तिक का रोल और उनकी एक्टिंग काफी दमदार है. ट्रेलर ने दर्शकों को हर उस चीज की एक झलक दिखाई है, जो आपको फ़िल्म में देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर एक्टर के एक नए पहलू से भी परिचित करवा रहा है.
ट्रेलर देखकर साफ जाहिर है कि कार्तिक ने अपने किरदार में ढलने के लिए इंटेंस तैयारी की है. 'धमाका' में कार्तिक एक पूर्व न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और उसे करियर में वापसी का मौका दिखाई देता है. हालांकि, उनके कुछ फैसले उनपर ही भारी पड़ सकते हैं.
Shilpa Shetty ने 'मुंडवाया' आधा सिर, एक्ट्रेस का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
व्हाइट बॉडी हगिंग ड्रेस में Katrina Kaif ने बीच पर दिए पोज, अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट
ट्रेलर आते ही मचा रहा धमाल
एक सॉलिड इम्पैक्ट पैदा करते हुए, ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. फैंस ने कार्तिक की एक्टिंग और उनके दमदार रोल की जमकर तारीफें कर रहे हैं. ट्रेलर में कार्तिक के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म और किरदार कार्तिक के करियर ग्राफ को ऊंची उड़ान दे सकती है. कार्तिक का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. धमाका फिल्म की शूटिंग तो कोरोना काल में ही पूरी हो गई थी. लेकिन महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. लेकिन अब कार्तिक की इस मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है.
कार्तिक संग सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी मृणाल
धमाका में कार्तिक मृणाल ठाकुर के अपोजिट नजर आ रहे हैं. पहली बार कपल की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार है.