Advertisement

Kartik Aaryan ने शेयर किया भूल भुलैया 2 का BTS वीडियो, Tabu संग बॉन्डिंग देख कहेंगे- सो क्यूट

भूल-भुलैया 2, 130 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और रिलीज के दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस सक्सेस से कार्तिक आर्यन फूले नहीं समा रहे हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भूल भुलैया 2 के सेट पर तबू और बाकी टीम की मस्ती रिकॉर्डेड है.

Kartik Aryan Tabu Kartik Aryan Tabu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • भूल-भुलैया की सफलता से गदगद कार्तिक
  • सेट पर मस्ती का वीडियो किया शेयर
  • दिखी तबू के साथ ग्रेट बॉन्डिंग

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 सक्सेस की सड़क पर तेजी से दौड़ रही है. फिल्म 130 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. कार्तिक भी इस सक्सेस खुलकर एंजॉय कर रहे हैं. हो भी क्यों ना आखिर लगातार 5 हिट फिल्में देना भी कोई आम बात तो है नहीं. फैन्स भी कार्तिक के एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक, तबू और फिल्म की कास्ट मस्ती करती दिखाई दे रही है.

Advertisement

तबू संग कार्तिक की सेट पर मस्ती
भूल भुलैया 2 की सक्सेस से कार्तिक कितने गदगद हैं, ये तो उनके पोस्ट से ही समझ आ जाता है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर सेट की मस्ती का वीडियो को शेयर कर बताया कि उन्हें तबू के साथ काम करके कितना मजा आया. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- कुछ फेवरिट पल मेरी फेवरिट तबू जी के साथ, मैं सच अब उस मस्ती को बहुत मिस कर रहा हूं. कार्तिक के शेयर किए इस 56 सेकेंड के वीडियो में आप एक्ट्रेस तबू और कार्तिक की बॉन्डिंग को देख फिदा हो जाएंगे. 

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है 'भूल भुलैया 2' का जादू, जल्द होगी 150 करोड़ की कमाई!
 

वीडियो में तबू भी कार्तिक की टांग खींचती दिखाई दे रही हैं. तबू कहती हैं कि कार्तिक के आने से पहले सेट पर कितनी शांति थी. जिस पर कार्तिक कहते है आपको अच्छा लग रहा था, तो तबू कहती दिख रही हैं कि काम ज्यादा हो रहा था. पूरे वीडियो में ऐसे बहुत सारे मोमेंट्स हैं जो आपके चेहरे अपने आप ही मुस्कुराहट ले आएंगे. इस वीडियो को देखकर तो हमे भी अब इच्छा हो रही है कि जल्द ही कार्तिक और तबू फिर से एक साथ देखने का मौका मिले. 

Advertisement

'हाउसफुल 5' में Akshay Kumar को रिप्लेस करने पर Kartik Aaryan ने किया रिएक्ट, बोले- बेसलेस
 
वीडियो में कार्तिक हाथ जोड़कर दुआ मांगते भी दिख रहे हैं कि ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर होगी. भई इसे कहते हैं मुंह में सरस्वती का वास होना. कार्तिक ने जो कहा वो हो भी गया. भूल भुलैया 2 ने अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म अब भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement