Advertisement

Karwa Chauth 2020: करवाचौथ पर क्या सोचती हैं पत्नियां? राज कुंद्रा ने शेयर किया फनी मीम

करवा चौथ पर, राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एक मीम साझा किया जिसको उनके फैंस खूब लाइक्स और रीट्वीट कर रहे है साथ में ही कियारा आडवाणी ने अपनी मां की हथेलियों पर मेहंदी डिज़ाइन बनाते हुए फोटो साझा की.

Karwa Chauth 2020 Karwa Chauth 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली.,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

सालों से चलते आ रहे इस पर्व पर भारतीय पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. वही बॉलीवुड हस्तियां भी हमेशा की तरह इस बार भी पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए तैयार है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक मीम साझा किया जिसमे उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को भूखा बताया. वहीं करवा चौथ उत्सव में कियारा आडवाणी भी हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने अपनी मां की हथेलियों पर मेहंदी डिज़ाइन बनाते हुए फोटो साझा की.

Advertisement

राज कुंद्रा ने इस दिन एक अजीब मीम साझा किया कि पत्नियां वास्तव में क्या सोचती हैं. मीम की पहली तस्वीर में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा को छलनी से देखती है. जिसमे उन्होंने लिखा है 'पुरुषों को लगता है कि महिलाएं क्या देखती हैं' हालांकि, दूसरा पैनल 'वास्तविकता' दिखाता है. 'कि 'भूखी पत्नी अपने पति को वड़ा पाव होने की कल्पना कर रही है' इस मीम को डालते समय राज कुंद्रा ने ये भी लिखा है 'हैप्पी करवा चौथ' ट्वीट पर शिल्पा शेट्टी हो या राज कुंद्रा दोनों के फैंस खूब लाइक और रीट्वीट भी कर रहे है.
 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 2009 में शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी करने से पहले कुछ साल तक इस जोड़ी ने एक दूसरे को डेट किया वे दो बच्चों के माता-पिता हैं, एक बेटा, वयान राज कुंद्रा और एक बेटी, समीशा शेट्टी कुंद्रा. जबकि शिल्पा ने वियान को जन्म दिया, उन्होंने सरोगेसी के माध्यम से समीशा को जन्म दिया.

Advertisement

कियारा ने मां के हाथों में रचाई मेहंदी 

कियारा आडवाणी ने अभी तक शादी नहीं की है और इसलिए वह अपनी मां की मदद करके करवा चौथ उत्सव में भाग ले रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी मां के हाथों में मेहंदी लगाई और उनकी मदद की. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की जिसमे उन्होंने लिखा , "मामा के लिए मेहंदी"

कियारा आडवाणी को अक्षय कुमार के साथ अपनी आगामी फिल्म लक्ष्मी की रिलीज का इंतजार है. राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. उनके साथ उनके अफवाह प्रेमी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ एक और फिल्म शेरशाह भी है. जिसमे किआरा सिद्धार्थ की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement