Advertisement

करवा चौथ: शिल्पा शेट्टी ने छुए पति राज के पैर, शेयर किया पूजा का वीडियो

वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "कहना ही होगा कि ये साल थोड़ा अलग रहा, लेकिन हम सभी ने टेस्ट कराया था और हम सभी मुस्कुराते चेहरों और खुले मुंह के साथ निगेटिव पाए गए थे."

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

करवाचौथ पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स सज-धज कर तैयार हुए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. देशभर में लोगों ने इस खास त्योहार को अपनी परंपराओं के मुताबिक मनाया. इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने बताया है कि किस तरह उनके साथ-साथ उनके पति ने भी करवाचौथ का व्रत रखा था.

Advertisement

फिल्म हंगामा-2 से वापसी करने जा रहीं शिल्पा ने अपने ट्विटर हैंडल से जो पहला वीडियो शेयर किया उसमें वह अनिल कपूर की पत्नी सुनीता के घर पर अन्य कई महिलाओं के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा व्रत की परंपराओं को पूरा करती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा- पूजा और कथा के बाद रिवाजों को पूरा करते हुए केसी गैंग के साथ हमारी फोटो.

वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "कहना ही होगा कि ये साल थोड़ा अलग रहा, लेकिन हम सभी ने टेस्ट कराया था और हम सभी मुस्कुराते चेहरों और खुले मुंह के साथ निगेटिव पाए गए थे." शिल्पा ने वीडियो के कैप्शन में सुनीता कपूर को शुक्रिया कहा है और उन्हें बेस्ट होस्ट बताया है."

दूसरे वीडियो को शिल्पा ने शेयर किया है वो छत का है जिसमें वह छलनी से पहले चांद को देखती और फिर अपने पति को देखती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आज का दिन उस शख्स के नाम रहा जो सही मायनों में इस बात का प्रतिनिधित्व करता है कि एक पार्टनर को कैसा होना चाहिए. उसने मेरे साथ फास्ट रखा, मेरे साथ हर अच्छे बुरे वक्त में खड़ा रहा, और सबसे अकल्पनीय तरीकों से जिंदगी को शानदार बनाया. शुक्रिया इस सबके लिए राज."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

शाहरुख की बर्थडे विश से जगमगाया बुर्ज खलीफा, सुहाना-करण संग सेलिब्रेशन

BB हाउस से निकलते वक्त कविता ने किया एजाज को इग्नोर, नहीं कहा गुडबाय

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement