Advertisement

करवा चौथ सेलिब्रेशन में चार चांद लगाते हैं ये बॉलीवुड गाने, देखें टॉप 5 लिस्ट

कोई भी जश्न का माहौल हो, वो बिना बॉलीवुड गानों के अधूरा सा माना जाता है. उसी तरह करवाचौथ सेलिब्रेशन की रौनक भी हिंदी गानों के बिना फीकी है. जानते हैं करवाचौथ सेलिब्रेशन को दिखाते उन बॉलीवुड गानों के बारे में जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं.

ऐश्वर्या राय-सलमान खान ऐश्वर्या राय-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

करवाचौथ के व्रत के साथ फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. कोई भी जश्न का माहौल हो, वो बिना बॉलीवुड गानों के अधूरा सा माना जाता है. उसी तरह करवाचौथ सेलिब्रेशन की रौनक भी हिंदी गानों के बिना फीकी है. जानते हैं करवाचौथ सेलिब्रेशन को दिखाते उन बॉलीवुड गानों के बारे में जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं.

Advertisement

#1. चांद छुपा बादल में
संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या का रोमांस दिखा था. सुपरहिट फिल्म के ज्यादातर गाने हिट हुए थे. उन्हीं में से एक गाना था चांद छुपा बादल में. जिसमें करवाचौथ सेलिब्रेशन दिखाया गया था. चांद का इंतजार करती ऐश्वर्या की इस गाने में सलमान संग रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. 

#2. घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में करवाचौथ सेलिब्रेशन के बीच काजोल शाहरुख खान का इंतजार करती हैं. पिया की याद पर बना ये गाना उनके लिए परफेक्ट है, जो महिलाएं करवाचौथ के खास दिन अपने पति से दूर हैं.

#3. अगर तुम मिल जाओ
फिल्म जहर का सॉन्ग अगर तुम मिल जाओ काफी हिट हुआ था. फिल्म में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी नजर आए थे. गाने के एक सीन में इमरान करवाचौथ फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

#4. चांद और पिया
सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की फिल्म आशिक आवारा का गाना चांद और पिया अपने दौर का हिट नंबर है. गाने में करवा चौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. हाथों में पूजा की थाली लिए सुहागनें पति और चांद का इंतजार कर रही हैं. 


    
#5. बोले चूड़ियां
फिल्म कभी खुशी कभी गम का सॉन्ग बोले चूड़ियां आज भी हिट है. गाने में करवाचौथ सेलिब्रेशन दिखाया गया है. ये डांस सॉन्ग ऋतिक रोशन, करीना कपूर, काजोल, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन पर फिल्माया गया है. गानों की तरह ये मूवी भी हिट रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement