Advertisement

गोविंदा की पत्नी के कमेंट से नाराज कश्मीरा शाह, बोलीं 'कौन है सुनीता?'

गोविंदा और उनके भांजे कृषा अभिषेक के बीच चल रहे पारिवारिक अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दिनों ही गोविंदा अपनी पत्नी समेत द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे. जहां कृष्णा अभिषेक शूटिंग से गायब नजर आए थे. ऐसे में सुनीता ने कृष्णा को लेकर मीडिया में एक इंटरव्यू भी दिया है. जिसके जवाब में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा साह ने हमसे बातचीत की है.

कश्मीरा शाह कश्मीरा शाह
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

The Kapil Sharma शो में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे हैं. इस दौरान शूटिंग से गोविंदा के भांझे कृष्मा गायब नजर आए. ऐसे में सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा को काफी कुछ कहा है. साथ ही सुनिता ने यह भी कहा कि वे जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक सुलझने की कोई गुंजाइश नहीं है.वहीं कृष्णा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे सबकुछ गणपति बप्पा पर छोड़ते हैं. 

Advertisement

इस फसाद में दो पैसे का इंट्रेस्ट नहीं

वहीं कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह सुनीता के जबाव में कहती हैं, मैं सच कहूं, तो इस पूरे फसाद में मुझे दो पैसे का इंट्रेस्ट नहीं है. ये लोग मेरे लिए पिछले पांच साल से एक्सिस्ट नहीं करते हैं. इनके बारे में अब मैं कुछ बात ही नहीं करना चाहती हूं. आप देखेंगी एक लंबे समय तक मैंने भी कुछ कहा ही नहीं है. वर्ना मेरे पास उन्हें देने के लिए करारा जवाब है. 


बेटे की झलक कब दिखाएंगी? नुसरत जहां का जवाब- उनके पापा से पूछिए

 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से दुखी अक्षरा सिंह, बोलीं- शहनाज का दर्द कोई नहीं समझ सकता

वैसे फैंस ने उन्हें ट्रोल कर जवाब दे दिया है

कश्मीरा आगे कहती हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस ने जवाब तो दे ही दिया है. वे बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने कहा है न कृष्णा टैलेंटेड नहीं है. ऐसा वही लोग बोलते हैं, जिन्हें टैलेंट की समझ नहीं होती है और खुद भी टैलेंटेड नहीं होते हैं. वैसे ही लोग आपके बारे में बुरा बोलते हैं, जिन्होंने दुनिया में कुछ नहीं किया होता है और जो खुदको आपसे कमतर आंकते हैं. जब एक्टर बनते हैं, तो आपकी लाइफ प्राइवेट नहीं रहती है, पब्लिक हो जाती है. आपको हर चीज के लिए तैयार होना पड़ता है. तो अगर लोग आपके नाम पर जोक्स बनाएंगे और लिखेंगे, तो आप सबको कहोगे कि उनकी वजह से करियर बनाया है. 

Advertisement

मेरे बच्चों को देखने तक नहीं आए 

पहले मैं उनकी बातों से प्रभावित होती थी लेकिन उस दिन से ये लोग मेरे दिल से उतर गए, जब वे मेरे बच्चों को देखने नहीं आए. तब से मैंने उनके बारे में बात करना बंद कर दिया है. परिवार वही होता है, जो आपके बुरे वक्त में आपके साथ खड़ा होता है. ये लोग हमारे साथ नहीं खड़े थे. 

वैसे कौन है ये सुनीता 

कृष्णा को लेकर फालतू बातें करते हैं. हो सकता है उस एपिसोड में कृष्णा की जरूरत न पड़ी हो. लेकिन कौन समझाए ये बात. वैसे आपको मुझे पूछना है, तो प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछो, कैटरीना का पूछो..ये सुनीता कौन है. मैंने खुद अपना नाम कमाया है, मेरी पहचान किसी की पत्नी के रूप में नहीं दी जाती है. तो मैं ऐसे लोगों के बारे में बात ही नहीं करना चाहती हूं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement