Advertisement

शादी पर कटरीना की चुप्पी, मां के शापिंग बैग्स ने खोली सारी पोल, VIDEO

दोनों ने अपनी रिलेशनशिप और मैरिज प्लान्स के बारे में पब्लिकली कुछ भी नहीं बोला मगर कई सारी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जो इस ओर संकेत कर रही हैं कि कपल साल 2021 में अपने रिश्ते की नए सिरे से शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में कटरीना कैफ की मॉम को भी शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया.

मॉम Suzanne Turquotte संग कटरीना कैफ मॉम Suzanne Turquotte संग कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • शॉपिंग करती नजर आईं कटरीना की मॉम
  • कार पर बैठते वक्त गिर गया फोन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय उत्सव का माहौल है. हर दिन किसी ना किसी स्टार की शादी हो रही है. साथ ही अब वक्त आ गया है साल की सबसे बड़ी शादी का. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी. काफी समय से दोनों के रिलेशनशिप में रहने की चर्चा रही है. दोनों ने अपनी रिलेशनशिप और मैरिज प्लान्स के बारे में पब्लिकली कुछ भी नहीं बोला मगर कई सारी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जो इस ओर संकेत कर रही हैं कि कपल साल 2021 में अपने रिश्ते की नए सिरे से शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में कटरीना कैफ की मॉम को भी शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया.

Advertisement

शॉपिंग करती नजर आईं कटरीना की मॉम

कटरीना की मॉम Suzanne Turquotte को एक शॉप से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें कटरीना की मॉम शॉप से बाहर निकलती और अपनी गाड़ी में बैठती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे कैमरापर्सन की ओर देख कर पोज देती भी नजर आ रही हैं. वे प्रिंटेड टॉप और पैंट्स में नजर आ रही थीं और उन्होंने मास्क भी लगा रखा है.

 

मगर इसी बीच कैमरे में कुछ ऐसा भी दिख जाता है जिसे लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. दरअसल जैसे ही कटरीना कैफ की मॉम कार के अंदर बैठती हैं वैसे ही उनका फोन स्लिप कर के बाहर गिर जाता है. एक तरफ फोन नीचे गिरता है तो दूसरी तरफ कार का दरवाजा भी बंद हो जाता है. वीडियो भी इतनी देर में खत्म हो जाता है. इसके बाद जिन लोगों ने ये बात नोटिस की कि कटरीना की मॉम का मोबाइल नीचे गिरा है वो फिक्रमंद नजर आए. एक शख्स ने पूछा- फोन गिर गया प्लीज कोई दे दो उन्हें वापिस. एक दूसरे शख्स ने लिखा- क्या उन्होंने फोन उठाया या आगे बढ़ गईं. एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे आंटी जी का फोन गिर गया.

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लू बिकिनी पहन पानी में लगा दी 'आग', फोटो से नजर नहीं हटा पा रहे लोग!

शादी की तारीख अब दूर नहीं 

विक्की-कटरीना की शादी की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 9 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. कपल राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करेंगे जो राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. प्रीवेडिंग सेरेमनी की बात करें तो 7 तारीख को संगीत का कार्यक्रम होगा और 8 तारीख को महेंदी सेरेमनी होगी. शादी की कवरेज को लेकर कटरीना पूरी तरह से सतर्क हैं और वे किसी भी तरह का मीडिया इंटरफीयरेंस नहीं चाहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement