Advertisement

शादी के बाद न्यूलीमैरिड Katrina Kaif-Vicky Kaushal की नए घर में एंट्री, कपल ने करवाई गृह प्रवेश पूजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की बीती रात ही अपने नए जुहू वाले अपार्टमेंट में आ गए थे. आज सुबह कपल के नए घर में गृह प्रवेश की पूजा रखी गई. पूजा के लिए सुबह-सुबह विक्की और कटरीना के नए लग्जूरियस अपार्टमेंट में पंडित जी को जाते हुए स्पॉट किया गया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रही है. 

विक्की कौशल और कटरीना कैफ विक्की कौशल और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • शादी के बाद अब नए घर में हुई विक्की-कटरीना की एंट्री
  • विक्की-कटरीना ने घर में करवाई गृह प्रवेश पूजा

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद अब अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो रहे हैं. न्यूलीमैरिड कपल शादी के बाद से विक्की के पैरेंट्स के घर में रह रहे थे, क्योंकि कपल के नए घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. लेकिन अब बॉलीवुड की मोस्ट लविंग जोड़ी अपने सपनों के घर में अपनी नई जिंदगी का आगाज करने के लिए बिल्कुल तैयार है. 

Advertisement

कटरीना-विक्की के घर में हुई गृह प्रवेश पूजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की बीती रात ही अपने नए जुहू वाले अपार्टमेंट में आ गए थे. आज सुबह कपल के नए घर में गृह प्रवेश की पूजा रखी गई. पूजा के लिए सुबह-सुबह विक्की और कटरीना के नए लग्जूरियस अपार्टमेंट में पंडित जी को जाते हुए स्पॉट किया गया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रही है. 


Miss Universe 2021 इवेंट में Urvashi Rautela ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ग्लैमरस ड्रेस में लगीं फैशन डीवा 


Bigg Boss 15 में हलचल, Tejasswi Prakash बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, Umar Riaz के उड़े होश! 

विक्की के पैरेंट्स भी गृह प्रवेश पूजा में पहुंचे
विक्की के पिता शाम कौशल और मां वीना कौशल को भी लव बर्ड्स कटरीना और विक्की के नए आशियाने में एंट्री करते हुए स्पॉट किया गया. पैरेंट्स के अलावा विक्की के करीबी रिश्तेदार भी उनके नए घर की गृह प्रवेश पूजा में शामिल हुए. 

Advertisement

 

अनुष्का-विराट के पड़ोसी बने कटरीना-विक्की
रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की का नया घर 8वीं मंजिल पर है. कपल का लग्जूरियस 4बीएचके अपार्टमेंट 5000 sq ft में फैला हुआ है. यह एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसमें बड़ा सा लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया, पूजा का रूम, बेड रूम, पाउडर रूम और मेड का कमरा अलग से है. बता दें कि अपने नए घर में शिफ्ट होने के साथ ही कटरीना और विक्की विराट और अनुष्का के नए पड़ोसी बन गए हैं, क्योंकि विराट और अनुष्का भी उसी बिल्डिंग में रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement