Advertisement

katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कंडोम कंपनी ने किया पर्सनल कमेंट, हुआ वायरल

अब आप सोच रहे होंगे कि कटरीना और विक्की की शादी में कंडोम ब्रांड का क्या लेना-देना है. अगर देश की इतनी बड़ी शादी हो तो कोई भला क्यों पीछे रहेगा. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल फनी मीम्स के बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने भी एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायल हो गया. 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • विक्की-कटरीना की शादी आज
  • कंडोम कंपनी ने किया मजेदार पोस्ट
  • कंपनी की पोस्ट पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

आज ही का वो दिन है, जब बॉलीवुड की डीवा कटरीना कैफ और विक्की कौशल सात फेरे लेकर हंसबैंड और वाइफ बन जाएंगे. आज से कटरीना और विक्की की नई जिंदगी का एक खूबसूरत आगाज होने जा रहा है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में कपल की शाही शादी के लिए मंडप से लेकर डोली तक सज चुकी हैं. लेकिन विक्की और कटरीना की शाही शादी से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई मजेदार और फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में पॉपुलर कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स भी शामिल हो चुका है. 

Advertisement

कंडोम कंपनी ने विक्की-कटरीना के लिए शेयर किया मजेदार पोस्ट

अब आप सोच रहे होंगे कि कटरीना और विक्की की शादी में कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स का क्या लेना-देना है. अगर देश की इतनी बड़ी शादी हो तो कोई भला क्यों पीछे रहेगा. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल फनी मीम्स के बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने भी एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायल हो गया. 

कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पोस्ट में लिखा- डियर विक्की और कटरीना. अगर हमें इनवाइट नहीं किया गया है तो आप मजाक कर रहे होंगे.

katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना की डोली में किया गया राजस्थानी मिरर वर्क, मंदिर के सामने बना मंडप 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding Live Updates: बजने लगे ढोल, गूंजने लगी शहनाई, कुछ देर में निकलेगी विक्की कौशल की बारात

Advertisement

कंपनी के पोस्ट पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
कटरीना और विक्की को डेडीकेटेड कंडोम कंपनी की इस पोस्ट पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हिलेरियस रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- ओह भाई साहब...इसके साथ यूजर ने कई सारी हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- नेक्स्ट लेवल. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादा ही पर्सनल हो रहे हो. कई सारे यूजर्स हंसने वाली इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

संगीत में ऐसा था कटरीना का लुक
शादी से पहले बीते दिन कपल का संगीत का फंक्शन हुआ. संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. आज कपल की शादी की रस्में शुरू हो रही हैं, कुछ ही पलों में कटरीना और विक्की सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement