Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: ग्रैंड होगी कटरीना-विक्की की संगीत नाइट, Farah Khan-Karan Johar करेंगे कोरियोग्राफ!

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत नाइट को कोरियोग्राफ कर सकते हैं. फराह खान कटरीना कैफ की साइड की कोरियोग्राफी करेंगी, जबकि करण जौहर लड़कों वालों की साइड की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उठाएंगे.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 7 दिसंबर को होगा कटरीना-विक्की का संगीत
  • फराह-करण कर सकते हैं संगीत नाइट कोरियोग्राफ

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग इन दिनों बॉलीवुड के सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक में से एक है. बॉलीवुड के लव बर्ड्स की शादी को लेकर हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. दोनों के डिजाइनर वेडिंग आउटफिट्स से लेकर वेन्यू तक, हर चीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब कपल की संगीत सेरेमनी को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई हैं. 

Advertisement

फराह-करण करेंगे संगीत नाइट कोरियोग्राफ!

TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत नाइट को कोरियोग्राफ कर सकते हैं. फराह खान कटरीना कैफ की साइड की कोरियोग्राफी करेंगी, जबकि करण जौहर लड़कों वालों की साइड की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उठाएंगे.

इस दिन होगी कटरीना-विक्की की संगीत नाइट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कटरीना की संगीत नाइट 7 दिसंबर को होगी. इसके बाद 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंधेंगे. 

'खेलेंगे KBC, जानते नहीं ABC', Amitabh Bachchan ने लिखा रैप सॉन्ग, KBC के मंच पर सूट-चश्में में दिखा स्वैग 

शादी में ये मेहमान होंगे शामिल!

रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी में करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर सबसे खास मेहमान होंगे. वहीं, डायरेक्टर शशांक खेतान विक्की कौशल की तरफ से बाराती के रूप में शादी अटेंड करेंगे. 

Advertisement


इनके अलावा कटरीना कैफ की करीबी दोस्त अलवीरा, अर्पिता खान शर्मा भी कपल की शादी अटेंड कर सकती हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने वर्क शेड्यूल की वजह से सलमान खान कटरीना और विक्की की शादी को मिस कर सकते हैं. 

बिकिनी टॉप में Pooja Hegde का स्टनिंग लुक, खुले बाल- ग्लॉसी मेकअप में दिखीं गॉर्जियस 

विक्की और कटरीना ने अपनी शादी को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिसंबर में राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग करेंगे. दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा के एक लग्जरी होटल में शाही अंदाज में होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement