...आखिरकार बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. शोबिज की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई. साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला. न्यूलीमैरिड कपल विक्की-कटरीना की शादी के बाद उनका परिवार जश्न में डूबा है.
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से 9 दिसंबर को शादी की. फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों को कबसे इंतजार था. अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. कटरीना कैफ ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों के साथ उनकी वरमाला का वीडियो भी सामने आ गया है. आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ों के साथ मेहमानों के बीच कपल की वरमाला हुई. विक्की कौशल और कटरीना शादी के जोड़े में मेड फॉर ईच अदर लगे. कटरीना ने रेड कलर का लहंगा और विक्की की ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी.
राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की. शादी के बाद कपल ने फोर्ट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों को शादी के लड्डू बांटे. विक्की-कटरीना की शादी पूरी होते ही सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हो रही है.
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. विक्की और कटरीना की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. अपनी शादी में कटरीना कैफ ने डार्क पिंक लंहगा पहना. वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी. कटरीना और विक्की की शादी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों एडोरेबल लगे. दूल्हा दुल्हन बने विक्की कटरीना स्टनिंग लगे.
बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई. इसी के साथ कटरीना और विक्की पति पत्नी बन गए हैं. दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया है. वे सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई. आज देत रात कपल शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में जारी हैं. खबरें हैं कि विक्की कौशल ने अपनी शादी में पंजाबी स्वैग के साथ एंट्री की. बारारियों के साथ विक्की कौशल ने पिंक शेरवानी पहने विंटेज कार में धमाकेदार एंट्री मारी. उनकी एंट्री के वक्त ढोल बज रहे थे.
सारा अली खान और आलिया भट्ट को आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों एक्ट्रेसेस एथनिक लुक में दिखीं. सारा और आलिया की एयरपोर्ट से ये तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस सोच में हैं कि दोनों कहां जा रही हैं. अटकलें ये भी हैं कि वे कहीं विक्की-कटरीना की वेडिंग का तो हिस्सा नहीं बन रहीं.
खबर है कि सभी बारातियों ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में मैचिंग पगड़ी पहनी है. इनमें सनी कौशल, कबीर खान, अंगद बेदी शामिल हैं. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कटरीना की शादी की रस्में जारी हैं. कपल की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
इंस्टाग्राम पर कटरीना का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो सलमान खान के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में देखिये कैसे कटरीना 'तेरे नाल मैं आवानगी' गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. कटरीना का वीडियो देख कर फैंस इमेजन कर सकते हैं कि वो अपने संगीत पर कुछ ऐसे ही थिरकी होंगी.
कटरीना ने सीक्रेट रखा संगीत, वीडियो को देखकर फैंस कर रहे शादी एंजॉय
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वेडिंग केक की कीमत सामने आई है. खबरों के मुताबिक, केक की कीमत 3-4 लाख है. रिसेप्शन के लिए 2 वेडिंग केक प्लान किए गए हैं. एक पांच मंजिला होगा और दूसरा 3 मंजिला. एक केक caramel, चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा. वहीं 5 मंजिला केक व्हाइट वेडिंग केक है. इवेंट में दोनों परिवारों की तरफ से स्पेशल किड्स सेक्शन भी होगा.
राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट के अंदर पंजाबी ढोल बजाए जा रहे हैं. साथ ही धीमी आवाज में शहनाई की आवाज भी सुनने को मिल रही है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का इवेंट जोर शोर से चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, किसी भी वक्त शादी का कार्यक्रम शुरू हो सकता है. सभी बराती वेन्यू में पहुंच चुके हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. हाल ही में सिक्स सेंस कम्पनी द्वारा इस ऐतिहासिक किले को होटल में तब्दील किया गया है. करीब 100 साल बाद इस किले में किसी विवाह की शहनाईयां गूंजेंगी. ये ऐतिहासिक किला विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का गवाह बनेगा. विक्की ओर कटरीना की शादी समारोह की बात करें तो पहले सेहराबन्दी का कार्यक्रम होगा और फिर विक्की कौशल की बारात होटल के इस छोर से दूसरे छोर पहुंचेगी जहां विशेष तौर से तैयार किये गए मंडप में कटरीना विक्की के साथ साथ फेरे लेंगी ओर फेरों के साथ ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे.
संगीत सेरेमनी में विक्की कौशल ने पॉपुलर बिजली सॉन्ग पर डांस किया और कटरीना की बहन को गाने का हुक स्टेप भी सिखाया. संगीत में विक्की ने अपने विदेशी ससुराल वालों को पंजाबी भी सिखाई. विक्की ने उन्हें सिखाया की पंजाबी में हेलो कैसे बोलते हैं.
संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी.
एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा. मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. इस घर का किराया करीब 9 लाख रुपये बताया जा रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होने वाले हैं. विक्की ने यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है.
कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!
कटरीना की ग्रैंड वेडिंग में ट्रेडिशनल डोली का भी खास तौर पर इंतजाम किया गया है. एक्ट्रेस के लिए डोली की सजावट राजस्थानी मिरर वर्क से की गई है. कटरीना इसी डोली में बैठकर मंडप में आएंगी.
स्वीट शॉप के मालिक अर्जुन उपाध्याय ने कहा कि गेस्ट को जोधपुर की मशहूर डिश मावा कचौड़ी और बिकानेर का गोंद पाक चखने के लिए मिलने वाला है. नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया है. समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भेजे गए थे. वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है. इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल रहे. समोसा के 100 पीस भी भेजे गए हैं. हर समोसा अलग तरह का है.
कटरीना-विक्की की शादी अटेंड करेंगे ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, अक्षय-सलमान का नाम नहीं
कटरीना और विक्की के नाम से मशहूर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लोकल पुजारी प्रार्थना करेंगे और प्रसाद बांटेंगे. कोविड-19 और सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए कटरीना और विक्की फोर्ट से बाहर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में पुजारी फोर्ट तक प्रसाद लेकर खुद आएंगे.
कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि शादी में मीडिया कवरेज की बैन से विक्की कौशल ज्यादा खुश नहीं हैं. वेन्यू भी विक्की को इतना ज्यादा पसंद नहीं आया है. लेकिन शादी से जुड़ा हर बड़ा फैसला कटरीना ही ले रही हैं और विक्की उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर के समय से शुरू होंगी. करीब 3:30 से 3:45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे. मंडप को इस तरह बनाया गया है, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर है.
दोपहर में लेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal सात फेरे, सामने आया मुहूर्त टाइम
भले ही कटरीना और विक्की ने अपनी शादी से जुड़ी हर चीज को सीक्रेट रखने की बहुत कोशिश की. लेकिन फिर भी कपल की शादी से पहले ही उनके वेडिंग कार्ड की तस्वीर कटरीना कैफ के फैन क्लब पर वायरल हो गई है.
कटरीना कैफ ने अपने एक पुराने वीडियो में शादी और रिलेशनशिप स्टेटस पर अपने विचार शेयर किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था- क्या ये मैं नहीं थी, जिसने कहा था कि मैं शादी तक सिंगल रहूंगी (हंसते हुए). इसलिए हमें अपने बयानों पर हमेशा कायम रहना चाहिए. तबसे टेक्निकली मेरा स्टेटस अनमैरिड है. मेरे हिसाब से मैं अभी तक सिंगल हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ अपनी शादी का करीब 75 प्रतिशत खर्चा उठा रही हैं. ट्रैवल, सिक्योरिटी, मेहमानों का खर्चा सब कटरीना देख रही हैं. शादी से जुड़े सभी बड़े फैसले भी वो खुद ही ले रही हैं. वहीं विक्की बाकी बचा हुआ 25 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं.