Advertisement

परफेक्ट बहू हैं Katrina Kaif, ससुरालवालों के पंजाबी कल्चर को ध्यान रख बनवाया ब्राइडल लहंगा

कटरीना कैफ ने फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का बनाया लहंगा पहना था. इस आउटफिट की डिटेल्स देते हुए सब्यासाची ने बताया कि कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल की पंजाबी धरोहर को सम्मान देने के लिए लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना था. लहंगे के साथ जुड़ा पूरा लुक और कटरीना कैफ की लाल चुनरी को सब्यासाची ने खास तरह से डिजाइन कर बनाया था. 

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • कटरीना का विक्की को ट्रिब्यूट
  • सब्यासाची ने बनाया खास आउटफिट
  • चुनरी से जुड़ा था बड़ा मैसेज

विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी को लेकर महीनों से खबरें आ रही थीं. अब जब दोनों एक हो गए हैं तो फैंस बेहद खुश हैं. कटरीना और विक्की के परिवार ने दोनों का स्वागत अपने-अपने परिवारों में कर लिया है. अपने शादी के दिन कटरीना कैफ ने क्लासिक रेड लहंगा पहना था. अपने लुक में कटरीना कैफ परफेक्ट दुल्हन लग रही थीं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका लुक पति विक्की कौशल के परिवार और रूट्स के लिए ट्रिब्यूट था?

Advertisement

कटरीना का विक्की को ट्रिब्यूट

कटरीना कैफ ने फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का बनाया लहंगा पहना था. इस आउटफिट की डिटेल्स देते हुए सब्यासाची ने बताया कि कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल की पंजाबी धरोहर को सम्मान देने के लिए लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना था. लहंगे के साथ जुड़ा पूरा लुक और कटरीना कैफ की लाल चुनरी को सब्यासाची ने खास तरह से डिजाइन कर बनाया था. 

Katrina Kaif के कलीरों ने शुरू किया ट्रेंड, एक्ट्रेस की तरफ से लिखा था Handwritten मैसेज

कटरीना के लुक को शेयर करते हुए सब्यासाची ने लिखा, ''दुल्हन कटरीना कैफ ने सब्यासाची का क्लासिक लाल लहंगा पहना है. इस लहंगे को मटका सिल्क कपड़े से बनाया गया है. इसपर टिल का काम है और ज़रदोज़ी बॉर्डर के साथ इसे तैयार किया गया है. उनके दूल्हे के पंजाबी परिवार को ट्रिब्यूट देते हुए उनकी चुनरी को कस्टम ट्रिम किया गया है. साथ ही इसपर सोने में इलेक्ट्रोप्लेटेड हाथ से पीटी चांदी को लगाया गया है.'' 

Advertisement

विक्की संग सात फेरे लेते हुए छलक पड़े कटरीना के आंसू, फोटो है सबूत

प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई है. शादी के फंक्शन की शुरुआत 7 दिसंबर से हुई थी. दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट को अपने स्पेशल दिन के लिए चुना था. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. साथ ही बॉलीवुड से दोनों ने अपने करीबी दोस्तों जैसे कबीर खान को शादी में बुलाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement