
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस का शादी के बाद पहला करवा चौथ था. कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए भी था. एक्ट्रेस ने विक्की कौशल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था. माना जा रहा है कि विक्की ने भी अपनी लेडी लव के लिए रखा है. कटरीना कैफ ने बड़े ही धूमधाम से यह त्योहार मनाया. सास-ससुर के साथ इस रीत को पूरा किया. कटरीना कैफ ने शादी के बाद पहले करवा चौथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
वायरल हो रहीं फोटोज
सिंदूर से मांग भरी, लाल प्लेन बिंदी, हाथों में विक्की के नाम का लाल चूड़ा और जरी के काम हुई पिंक साड़ी कटरीना ने पहनी थी. इसके साथ गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और सगाई की अंगूठी कटरीना के लुक को कम्प्लीट कर रहे थे. कटरीना कैफ ने अपना पहला करवा चौथ ससुराल में मनाया है. सास-ससुर के साथ भी कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फोटोज शेयर की हैं. नए घर की बालकनी में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फोटोज क्लिक कराए. कटरीना की ये फोटोज साबित करती हैं कि एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने करवा चौथ की रीत को पूरे रीति-रिवाज से निभाया है. दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है.
फैन्स कटरीना कैफ के कॉमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं. रेड हार्ट और फायर इमोजी बनाकर प्यार लुटा रहे हैं. कई सेलेब्स ने कटरीना कैफ की इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लवली लिखा है. एक फैन ने लिखा कि हर साल गहरा हो रंग आपके प्यार का, विश्वास का करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. एक और फैन ने लिखा कि शुभकामनाएं, बेहद ही खूबसूरत.
पिछले साल दिसंबर में रचाई शादी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं, जो अब तक वायरल नजर आती हैं. शादी के दौरान के कई वीडियोज भी सामने आए थे जो फैन्स के बीच काफी चर्चित रहे. कटरीना कैफ का वेडिंग लुक बेहद ही खूबसूरत था. वहीं, विक्की कौशल किसी महाराजा से कम नजर नहीं आ रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्दी ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस की सलमान के साथ 'टाइगर 3' भी पाइपलाइन में है.