
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं. कई बेहतरीन रोल करके दर्शकों के दिलों में इन्होंने जगह भी बनाई है. इंडस्ट्री में इतना लंबा सफर तय करने के बाद एक्ट्रेस 32 फिल्में भी कर चुकी हैं. पर कटरीना के लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं रहा. कटरीना की पहली फिल्म 'बूम' थी, जिसमें ये अमिताभ बच्चन संग नजर आई थीं. फिल्म इतनी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिटी की इसने सिर्फ 6.23 करोड़ की ही कमाई की. पर हां, कटरीना ने अपने चार्म से ऑडियन्स को लुभा जरूर लिया था. खूबसूरती के इनके लाखों-करोड़ों सामने आ गए थे.
कटरीना ने बनाई अपनी पहचान
कटरीना विदेशी मॉडल रहीं. इनका जन्म भी विदेश में ही हुआ. पर जब हिंदी सिनेमा में इन्होंने कदम रखा तो इससे पहले हिंदी भाषा भी सीखी. अपने क्यूट एक्सेंट से भी कई लोगों को इन्होंने दीवाना बनाया. आज कटरीना ए- लिस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. साल 2003 से कटरीना ने करीब 10 फ्लॉप फिल्में दीं. कुछ सेमी हिट रहीं. तो कुछ एवरेज. कई ब्लॉकबस्टर भी कटरीना ने दीं.
कटरीना की जोड़ी सलमान खान के साथ काफी पसंद की गई. 12 नवंबर को एक्ट्रेस फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान के साथ ही नजर आने वाली हैं. इससे पहले की दोनों 'टाइगर' फ्रैंचाइजी सुपर-डुपर हिट रही हैं. कटरीना ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है और क्या एक्शन किया है. बेहतरीन. साल 2012 में 'एक था टाइगर' आई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ की टोटल कमाई की थी. फिर साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई. इसने तो छप्परफाड़ कमाई की थी, वो भी 339.16 करोड़ की. बस ये आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जो कटरीना ने दी. इसके बाद सारी फ्लॉप ही रहीं.
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट
कटरीना की फ्लॉप फिल्मों में साल 2022 में रिलीज हुई 'फोन भूत' है. इसने 14.01 करोड़ की कमाई की थी. इशान खट्टर और सिद्धार्थ संग इनकी जोड़ी बनी थी. ओटीटी पर जब आई तो भी इसे लोगों ने देखना पसंद नहीं किया. समय की बर्बादी ही बताया. पर हम शुरू करते हैं शुरू से. कटरीना ने साल 2003 में 'बूम' से डेब्यू किया था. फिल्म ने केवल 6.23 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद साल 2006 में आई 'हमको दीवाना कर गए'. इसने 14.13 करोड़ की कमाई की.
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'युवराज'- कमाई 16.89 करोड़
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लू'- कमाई 38.55 करोड़
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'फैंटम'- कमाई 54.19 करोड़
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फितूर'- कमाई 19.28 करोड़
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बार बार देखो'- कमाई 31.24 करोड़
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस'- कमाई 54.16 करोड़
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो'- कमाई 90.28 करोड़
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'- कमाई 151.19 करोड़
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ 'टाइगर 3' के बाद क्रिसमस के मौके पर 'मेरी क्रिसमस' फिल्ममें नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस को उम्मीदें तो काफी हैं, पर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या बताती है, ये तो वक्त ही बताएगा.
(इनपुट- बॉलीवुड हंगामा)