Advertisement

शाहरुख ने अनुष्का की जमकर की तारीफ, कटरीना को हुई जलन? बोलीं- उन्होंने मुझे निराश किया...

कटरीना ने शाहरुख संग यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में काम किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी सेकेंड लीड रोल में थीं. फिल्म में दोनों के रोमांस के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख ने किसी एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक किया था. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

शाहरुख खान, कटरीना कैफ शाहरुख खान, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

शाहरुख खान के व्यवहार और दोस्ती की अक्सर ही तारीफ की जाती है. वो किसी को नाराज नहीं करते हैं. वो हर किसी से रिस्पेक्ट से बात करते हैं, कभी किसी को अपसेट नहीं करते हैं. लेकिन एक बार कटरीना कैफ उनकी बातों से काफी नाराज हो गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया था. कटरीना ने बताया था कि शाहरुख ने उनकी तारीफ में सिर्फ जेंटल कहा था, जबकि दूसरी एक्ट्रेस के लिए बहुत कुछ कहा था. इस बात से वो काफी हर्ट हुई थीं. 

Advertisement

कटरीना हुई शाहरुख से नाराज

कटरीना ने शाहरुख संग यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में काम किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी सेकेंड लीड रोल में थीं. फिल्म में दोनों के रोमांस के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख ने किसी एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक किया था. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. बावजूद इसके शाहरुख के पास कटरीना की तारीफ में कहने के लिए कुछ नहीं था. ये बात एक्ट्रेस को रास नहीं आई थी. 

दरअसल हुआ यूं था कि एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने अनुष्का की तारीफ में बहुत कुछ कहा, लेकिन कटरीना के लिए सिर्फ जेंटल शब्द का इस्तेमाल किया. ये बात कटरीना को पसंद नहीं आई. रिएक्ट करते हुए कटरीना ने कहा- बिल्कुल फेयर होकर बात करते हैं. शाहरुख ने मुझे डिस्क्राइब करने के लिए सिर्फ जेंटल शब्द का इस्तेमाल किया. जिसका एक्टिंग, टैलेंट या मेरे लुक्स से कोई भी रिलेशन नहीं है. लेकिन इन्होंने अनुष्का की तारीफ में 25 शब्द यूज किए हैं. तो कैसा एक्सपीरियंस होगा. हम्म...ये अच्छा था. 

Advertisement

शाहरुख ने किया डैमेज कंट्रोल

इसके बाद शाहरुख ने तारीफ में जब कुछ और कहना चाहा तो पहले नाराज कटरीना ने कहा- सच में आपने मुझे निराश किया है...जेंटल, सीरियसली! मेरा मतलब, ये ऐसा है जैसे हार्डवर्किंग से एक स्टेप नीचे होना. हार्ड वर्क करना जेंटल हो सकता है, लेकिन ये वो नहीं कहता जो आप एक्चुअली करते हो. हालांकि इसके बाद शाहरुख ने डैमेज कंट्रोल करने की बहुत कोशिश की, और कहा कि कटरीना के साथ काम करना उनके दो दशक के करियर में बेहद अलग और वंडरफुल एक्सपीरियंस रहा था. लेकिन कटरीना ने उसे सिरे से खारिज किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement