
बॉलीवुड इंडस्ट्री के न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. कुछ दिनों पहले दोनों ने गृहप्रवेश किया. इश दौरान विक्की कौशल का परिवार नए घर में जाते हुए स्पॉट हुआ था. अब कटरीना कैफ ने विक्की कौशल का हाथ थामे एक फोटो शेयर की है जो नए घर की बालकनी की है. कटरीना के हाथ में लाल चूड़ा और मेहंदी साफ नजर आ रही है. सामने की ओर समंदर नजर आ रहा है.
कटरीना ने शेयर की फोटो
फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में 'घर' लिखा है. इंस्टाग्राम पर कटरीना की यह फोटो काफी वायरल हो रही है. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की एक फोटो शेयर की थी, जिसपर विक्की कौशल का नाम साफ नजर आया. दोनों ही शादी के एक दिन बाद हनीमून पर निकल गए थे. वे हनीमून के लिए मालदीव गए थे, जहां से कटरीना ने पहली तस्वीर शेयर की थी.
कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. शादी से पहले 7 दिसंबर को मेहंदी और 9 दिसंबर को हल्दी-संगीत था. वेडिंग सेरेमनी खत्म होने पर कपल मालदीव रवाना हो गए थे. मालदीव से आने के बाद कटरीना ने अपने ससुराल में पहली रसोई भी बनाई. उन्होंने अपने हाथों से बनाया हलवा दिखाया, जिसपर पति विक्की ने तारीफ की थी.
शादी के बाद न्यूलीमैरिड Katrina Kaif-Vicky Kaushal की नए घर में एंट्री, कपल ने करवाई गृह प्रवेश पूजा
शादी के कुछ ही दिनों बाद विक्की अपने काम पर लौट आए हैं. सोमवार को विक्की कौशल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि, विक्की कहां गए हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, कटरीना भी बहुत जल्द वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने दिल्ली रवाना होंगी. सलमान संग इनकी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग दिल्ली में शिड्यूल है.