
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के 4 बेहद मजेदार एपिसोड आ चुके हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शुरू हुए नए सीजन में लेटेस्ट मेहमान अनन्या पांडे और विजय देवेराकोंडा थे. अनन्या (Ananya Panday) और विजय (Vijay Deverakonda) ने करण के काउच पर कई मजेदार खुलासे किए.
फैन्स बड़ी बेसब्री से जानना चाहते हैं कि 'कॉफी विद करण 7' के नए एपिसोड में मेहमान कौन होंगे. पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दिसंबर 2021 में शादी करने वाले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) करण के नए मेहमान होने वाले हैं.
साथ आएंगे विक्की-कटरीना?
अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कटरीना और विक्की 'कॉफी विद करण 7' पर आने वाले हैं. लेकिन एक साथ नहीं अलग-अलग. मतलब, करण (Karan Johar) के शो पर शादी के बाद दोनों को पहली बार एकसाथ देखने की फैन्स की इच्छा अधूरी ही रहने वाली है. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट बताती है कि 'कॉफी विद करण' पर कटरीना इस बार विक्की के साथ नहीं, बल्कि अपनी अगली फिल्म 'फोन भूत' के कोस्टार्स के साथ आएंगी.
फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि तीनों ने हाल ही में अपने एपिसोड के लिए शूट भी किया है.
दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल 'कॉफी विद करण 7' पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे. यह भी कहा गया कि दोनों ने शो पर अपनी-अपनी पार्टनर्स कटरीना कैफ और कियारा अडवाणी के बारे में बात की है. अगर ऐसा है तो फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग बात ये है कि कियारा के बारे में सिद्धार्थ पहली बार खुलकर बात करते दिखेंगे.
'कॉफी विद करण' से ही शुरू हुई थी लव स्टोरी
जिन्हें याद न हो उनकी जानकारी के लिए बता दें, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी, करण जौहर के काउच से ही शुरू हुई थी. दोनों साथ में 'कॉफी विद करण' पर नहीं आए थे, लेकिन एक दूसरे के बारे में शो पर उन्होंने जो बातें की थीं, उसी से मामला आगे बढ़ा था.
फिल्मों की बात करें तो कटरीना की 'फोन भूत' इस साल के अंत तक रिलीज होगी. इसके बाद उनके पास सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' और विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' भी है.
विक्की कौशल ने कुछ दिन पहले मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का शूट निपटाया है. उनके पास सारा अली खान के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की एक फिल्म भी है और अब वो मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' पर भी काम शुरू कर चुके हैं.