Advertisement

नीतू कपूर ने बेटे रणबीर की एक्स को किया टारगेट! कटरीना की मां ने दिया जवाब?

नीतू कपूर के एक पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जैसे वॉर सी छिड़ गई है. यूजर्स का मानना है कि उन्होंने कटरीना कैफ, दीपिका पर निशाना साधा है. वहीं अब कटरीना की मां सुजैन का संस्कारों को लेकर एक पोस्ट आया है, जिसे फैंस नीतू के पोस्ट का रिप्लाई मान रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर कह रहेे हैं कि सुजैन बहुत सही जवाब दिया है, टाइमिंग बहुत सही है.

कटरीना कैफ, सुजैन, नीतू कपूर कटरीना कैफ, सुजैन, नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

जाने-अनजाने नीतू कपूर और कटरीना कैफ की मां सुजैन टरक्वोट के बीच एक 'पोस्ट वॉर' छिड़ गई है. हाल ही में नीतू ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे यूजर्स ने उनके बेटे रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड रहीं कटरीना, दीपिका पर सीधा निशाना बताया था. लेकिन ये बात यहां ही खत्म नहीं हुई है. अब सुजैन ने भी इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट नीतू को जवाब दे डाला है. उनके जवाब के टाइमिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

नीतू ने रणबीर की एक्स पर कसा ताना
भले ही कटरीना और रणबीर की दो अलग अलग पर्सनैलिटीज से शादी हो चुकी है. दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. उनके ब्रेकअप को भी काफी वक्त गुजर चुका है, लेकिन अब भी उनके अफेयर का जिक्र हो ही जाता है. हाल ही में एक्टर की मां नीतू ने ऐसा पोस्ट शेयर किया कि हंगामा ही हो गया. 

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर करते हुए नीतू ने लिखा - क्योंकि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं कि वो आपसे शादी करे ही. मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की, लेकिन अब वो डीजे हैं. नीतू का ये पोस्ट यूजर्स के गले नहीं उतरा. सभी जानते हैं कि रणबीर और कटरीना ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. हर किसी ने नीतू पर सवाल उठाए कि 'वो अचानक उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड को भला-बुरा क्यों कह रही हैं? एक्ट्रेस को हमेशा से ही कटरीना से प्रॉब्लम रही है.'

Advertisement
नीतू कपूर का पोस्ट

कटरीना की मां का रिप्लाई

नीतू के पोस्ट पर खूब विवाद हुआ. वहीं अब इस विवाद में कटरीना की मां सुजैन की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने भी आज एक पोस्ट शेयर किया जहां औरतों की रिस्पेक्ट को लेकर बात की. सूजैन ने पोस्ट किया- मुझे ऐसे संस्कार दिए गए हैं, जहां आप सफाई कर्मचारी को भी वैसे ही इज्जत दो, जैसा कि आप किसी कंपनी के सीईओ को देते हो. 

कैटरीना की मां सुजैन का पोस्ट

देखते ही देखते सुजैन का ये पोस्ट वायरल हो गया. हर कोई कटरीना की मां की सोच की तारीफ कर रहा है. इस पोस्ट वॉर ने सभी का ध्यान खींच लिया है. यूजर्स ने कहा- हो सकता है कि ये जनरल सा पोस्ट हो, लेकिन इसकी टाइमिंग बहुत सही है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- किसी के ऑब्सेशन को जवाब देना कभी कभी जरूरी हो जाता है. 

रणबीर 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद ये फैसला लिया था. रणबीर आलिया से पहले कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को भी डेट कर चुके हैं. वहीं कटरीना कैफ ने भी 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल से शादी रचाई थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement