Advertisement

शादी की खबरों के बीच कटरीना कैफ की बहन-मां ने की शॉपिंग, खरीदे इंडियन वियर

मुंबई में एक फेमस ब्रांड के स्टोर के बाहर कटरीना कैफ की मां और बहन को शॉपिंग कर बाहर आते वक्त पैपराजी ने कैप्चर किया. खास बात ये थी कि दोनों इंडियन वियर की शॉपिंग करते पाए गए. एक्ट्रेस की बहन और मां की ये तस्वीरें सामने आने के बाद कटरीना और विक्की की शादी की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • दिसंबर में शादी करेंगे विक्की-कटरीना
  • शादी की खबरों को कटरीना ने बताया गलत
  • राजस्थान में आलीशान वेडिंग की चर्चा

बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. दोनों के दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करने की चर्चा है. हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक वेडिंग का ऐलान नहीं किया गया है. शादी की खबरों के बीच कटरीना की मां और बहन ईसाबेल कैफ को मुंबई में शॉपिंग करते देखा गया.

Advertisement

शॉपिंग करते दिखे कटरीना के परिवारवाले

मुंबई में एक फेमस ब्रांड के स्टोर के बाहर कटरीना कैफ की मां और बहन को शॉपिंग कर बाहर आते वक्त पैपराजी ने कैप्चर किया. खास बात ये थी कि दोनों इंडियन वियर की शॉपिंग करते पाए गए. एक्ट्रेस की बहन और मां की ये तस्वीरें सामने आने के बाद कटरीना और विक्की की शादी की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है.

Aryan Khan Bail Hearing Live: 'आर्यन कर रहे ड्रग्स का कारोबार, चैट्स से सामने आई बात' बोले NCB के वकील
 

खबरों के अनुसार, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. कपल शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट्स पहनने वाला है. राजस्थान के शाही किले में उनकी शादी होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना और विक्की राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूरी पर स्थित सवाई माधोपुर के एक किले में आलीशान वेडिंग करेंगे. इस फोर्ट का नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है.

Advertisement

2 महीने बाद सोशल मीडिया पर लौटीं Shehnaaz Gill, सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पहला पोस्ट, देंगी ट्रिब्यूट
 

शादी की खबरों पर कटरीना का रिएक्शन

कटरीना कैफ ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है. कटरीना ने शादी की खबरों को गलत बताते हुए कहा- इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें कहा जा रहा है कि वे और विक्की इस साल शादी करने वाले हैं. शादी का सवाल उनसे पिछले 15 सालों से पूछा जा रहा है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement