
कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म फोन भूत का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस द कपिल शर्मा शो पर पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी शादी से रिलेटेड कई बातें रिवील की. कटरीना ने ये तो बताया ही कि कैसे उनकी सासू मां उनके लिए पंजीरी बना कर देती हैं. वहीं ये भी बताया कि शादी के वक्त एक ऐसा झगड़ा हुआ कि सब हैरान रह गए.
कपिल शर्मा के शो पर कोई आए और हंसते-हंसते अपने राज ना खोले, तो कहने ही क्या. कपिल ने कटरीना से उनकी शादी के बारे में पूछा. कपिल ने कहा कि क्या आपके यहां भी जूता छुपाई की रस्म होती हैं. आपकी तो कितनी बहने हैं. विक्की अपने जूते बचा पाए थे क्या? कपिल की बात पर कटरीना ने एक किस्से का जिक्र किया.
जूता छुपाई में हुई लड़ाई
कटरीना ने बताया कि कैसे जूता छुपाई की रस्म के दौरान सभी भाई-बहन झगड़ने लगे थे. कटरीना ने कहा- हमारी शादी में भी एक झगड़ा हुआ था. मुझे बहुत तेज- तेज आवाजें आ रही थी. मेरे पीछे काफी जोर से शोर हो रहा था. जब मैं पीछे मुड़ी तो मैंने देखा कि सब लड़ रहे हैं, और विक्की के जूते अपनी अपनी ओर खींच रहे हैं. वो लोग सही में लड़ रहे थे. वहां मेरी बहनें और विक्की के दोस्त सब एक दूसरे से झगड़ रहे थे.
इसके बाद अर्चना पूरण सिंह ने कटरीना से पूछा कि आखिर कौन जीता? कटरीना ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता, क्योंकि उन्होंने पूछा ही नहीं. कटरीना अपनी शादी में इतना बिजी हो गई थीं, उन्हें ये पूछना ध्यान ही नहीं रहा. कटरीना और विक्की दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. जयपुर में करीबी रिश्तेदारों की बीच हुई इस रॉयल वेडिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फोन भूत रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में कटरीना एक भूतनी के रोल में हैं. उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर घोस्ट बस्टर के कैरेक्टर में हैं. फिल्म 7 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को ऑडियन्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. पहले दिन फिल्म ने 7.85 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी.