Advertisement

कटरीना कैफ ने किया पति विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का रिव्यू, बताया कैसी लगी फ‍िल्म

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा- सैम बहादुर, मेघना गुलजार, कितनी खूबसूरत क्लासिक फिल्म आपने बनाई है. जो हमें एक दूसरे एरा में लेकर जाती है. हम सभी इस बात के गवाह हैं कि आपने स्टोरी में जिस तरह की डिटेल्स हर एक शॉट के साथ दिखाई है, वो काबिले-तारीफ है.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल 'सैम बहादुर' कटरीना कैफ, विक्की कौशल 'सैम बहादुर'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल काफी खुश हैं. हों भी क्यों न आखिर, इनकी फिल्म 'सैम बहादुर' के रिव्यूज जो अच्छे आ रहे हैं. फिल्म में विक्की, सैम मानेक्शॉ का रोल अदा करते दिख रहे हैं. इस किरदार में ढलने के लिए विक्की ने काफी मेहनत भी की थी जो लगता है सफल होगी. बेहतरीन एक्टिंग और परफेक्ट टाइमिंग का खेल विक्की ने फिल्म में बखूबी खेला है, ऐसा हमारा नहीं बल्कि कई क्रिटिक्स का कहना है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी विक्की की फिल्म का रिव्यू किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो थोड़े इमोशनल हो गए. अब विक्की कौशल की पत्नी कटरीना कैफ ने 'सैम बहादुर' का रिव्यू किया है.

Advertisement

कटरीना ने किया 'सैम बहादुर' का रिव्यू
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा- सैम बहादुर, मेघना गुलजार, कितनी खूबसूरत क्लासिक फिल्म आपने बनाई है. जो हमें एक दूसरे एरा में लेकर जाती है. हम सभी इस बात के गवाह हैं कि आपने स्टोरी में जिस तरह की डिटेल्स हर एक शॉट के साथ दिखाई है, वो काबिले-तारीफ है. हमें इसमें आपका जज्बा नजर आता है. और सैम, ग्रेस, हेरोइज्म और ग्रिट से भरा दिख रहा है. क्या परफॉर्मेंस दी है तुमने. शानदार एक दम. मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं.

"तुम बहुत इंस्पायरिंग इंसान हो. अपने क्राफ्ट के साथ तुम लॉयल हो और बहुत अच्छी तरह अपना काम करते हो. मुझे तुमपर गर्व हो रहा है, जिस तरह से तुम पर्दे पर निखरकर सामने आए हो. मैंने तुम्हें देखा है कि बीते साल तुमने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है. खुद को कितना ट्रांसफॉर्म किया है. सैम बनने के लिए तुमने अपनी जान लगा दी थी. तुमने इस फिल्म के जरिए एक ऐसी परफॉर्मेंस दी है जो सदियों तक याद रखी जाएगी."

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने भी किया रिव्यू
बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन ने फिल्म का रिव्यू करते हुए कहा था कि मैंने बीती रात सैम बहादुर देखी. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने जो कुछ किया और हासिल किया उसकी विशालता हैरान करने वाली है! और मेरी फेवरेट मेघना गुलजार ने इसे पर्दे पर बेहद बखूबी और खूबसूरती से उतारा है. ये एक बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है, भारत के महान बेटों में से एक का किरदार निभाना. लेकिन मेघना बेहद इसे शानदार ढंग से निभाती हैं. पूरी कास्ट और क्रू को, आपको बहुत गर्व होना चाहिए और इस कहानी को बताने के लिए धन्यवाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement