Advertisement

Women's Day पर Katrina Kaif की बहनों संग स्पेशल पोस्ट, लिखा- एक परिवार में कई महिलाएं

इंटरनेशनल वुमन्स डे के खास मौके पर कटरीना कैफ ने एक एडोरेबल पोस्ट शेयर की है. कटरीना फोटो में अपनी पांच बहनों संग नजर आ रही हैं. वुमन्स डे पर इससे बेहतर फोटो भला क्या हो सकती है.

कटरीना कैफ और उनकी बहनें कटरीना कैफ और उनकी बहनें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • वुमन्स डे पर कटरीना की स्पेशल पोस्ट
  • बहनों संग दिखा एक्ट्रेस का खास बॉन्ड

दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई महिलाओं के सम्मान में खास पोस्ट शेयर करके इस दिन को और भी ज्यादा खास बना रहा है. बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी इंटरनेशनल वुमन्स डे पर अपनी बहनों संग स्पेशल फोटो शेयर की है. 

बहनों संग कटरीना की एडोरेबल पोस्ट
वुमन्स डे की स्पेशल पोस्ट में कटरीना कैफ अपनी पांच बहनों संग नजर आ रही हैं. फोटो में कटरीना और उनकी बहनें एक दूसरे के साथ सड़क पर मस्ती में वॉक करते हुए देखी जा सकती हैं. बहनों संग अपनी एडोरेबल फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सभी को वुमन्स डे की बधाई दी है. 

Advertisement

कटरीना कैफ ने बहनों संग फन फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक फैमिली में बहुत सारी महिलाएं. #womensday #sisters. कटरीना की बहनों संग ये क्यूट फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक्ट्रेस की फोटो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर उन्हें वुमन्स डे विश कर रहे हैं.


Women's Day: महिला होने को Sushmita Sen ने बताया खूबसूरत, भाभी Charu Asopa ने की तारीफ 

कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक

कटरीना कैफ का परिवार काफी बड़ा है. एक्ट्रेस की फैमिली में कई सारी महिलाएं हैं. कटरीना की तीन बड़ी बहनें हैं और तीन छोटी बहनें हैं और एक बड़ा भाई है. 

टाइगर 3 में दिखेगा कटरीना का स्वैग

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 21 अप्रैल 2023 में रिलीज होगी.  इसके अलावा कटरीना की फिल्म 'जी ले जरा' भी पाइपलाइन में है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement