Advertisement

कोरोना में भी नहीं डगमगाया कटरीना का हौसला, दिया ये खास संदेश

वे होम क्वारनटीन में हैं और घर पर कोरोना का ट्रीटमेंट ले रही हैं. अब कटरीना ने कोरोना से जूझते और क्वारनटीन का समय गुजारते हुए अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ ही लोगों को एक खास संदेश दिया है.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी साझा की थी. वे होम क्वारनटीन में हैं और घर पर कोरोना का ट्रीटमेंट ले रही हैं. अब कटरीना ने कोरोना से जूझते और क्वारनटीन का समय गुजारते हुए अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ ही लोगों को एक खास संदेश दिया है. 

कटरीना ने अपनी सनक‍िस्ड फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'वक्त और सब्र'. उनका मतलब साफ है कि कोरोना से ठीक होने के लिए उन्हें थोड़ा समय लगेगा और साथ ही सब्र की जरूरत है. कटरीना ने अपने इन दो शब्दों के जर‍िए लोगों को कोरोना से ठीक होने के दरमियान धैर्य रखने का संदेश दिया है. वैसे तस्वीरों की बात करें तो इनमें कटरीना बिना किसी मेकअप के बावजूद भी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Advertisement

टाइगर 3 की शूट‍िंग में नहीं कोई दखल  

पिछले दिनों खबर थी कि कटरीना कैफ के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने से उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में असर पड़ सकता है. हालांकि बाद में फिल्म के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि टाइगर 3 में कटरीना ने अपने हिस्से की शूट‍िंग पहले ही कर ली है, और अब उनकी शूट‍िंग अप्रैल के अंत में है. इस वक्त सलमान खान फिल्म में अपने सोलो पोर्शंस की शूट‍िंग कर रहे हैं. यही वजह है कि टाइगर 3 फिल्म की शूट‍िंग में कोई दखल नहीं पड़ी है. 

ये स्टार्स भी कोरोना की चपेट में 

मालूम हो कि कटरीना कैफ के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. विक्की कौशल, अक्षय कुमार, आल‍िया भट्ट, भूमि पेडनेकर, आमिर खान आद‍ि कई सितारों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी स्टार्स होम क्वारनटीन में हैं. वहीं कोरोना की लहर के बीच कोरोना वैक्सीन देने की कवायद भी तेज है. अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अनुपम खेर आद‍ि ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement