Advertisement

Katrina Kaif को आज लगेगी हल्दी, मेहंदी सेरेमनी में खेला गया म्यूजिकल चेयर

खबरों के मुताबिक, विक्की और कटरीना दो बड़े ब्रैंड्स को शादी के बाद एंडॉर्स करते साथ में नजर आएंगे. साल 2022 में दोनों ही एक फिटनेस ब्रैंड और दूसरा लग्जरी ब्रैंड एंडॉर्स करेंगे. अभी के लिए दोनों ने ही साथ में फिल्म करने के ऑफर को ठुकरा दिया है. कपल अभी कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स करना चाहता है.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल कटरीना कैफ, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • मेहंदी सेरेमनी में खेला गया म्यूजिकल चेयर गेम
  • सनी कौशल और शरवरी साथ आए नजर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. 7 दिसंबर को इनकी मेहंदी सेरेमनी हुई जो राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में रखी गई. शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही हैं. 8 दिसंबर की दोपहर को हल्दी सेरेमनी है और रात में संगीत फंक्शन है. सभी फंक्शन्स में कटरीना कैफ को भाभी बुलाया जा रहा है और एक्ट्रेस परिवार को इस तरह कहते देख ब्लश कर रही हैं. 

Advertisement

मेहंदी नाइट यूं की सेलिब्रेट
खबरों के मुताबिक, विक्की और कटरीना दो बड़े ब्रैंड्स को शादी के बाद एंडॉर्स करते साथ में नजर आएंगे. साल 2022 में दोनों ही एक फिटनेस ब्रैंड और दूसरा लग्जरी ब्रैंड एंडॉर्स करेंगे. अभी के लिए दोनों ने ही साथ में फिल्म करने के ऑफर को ठुकरा दिया है. कपल अभी कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स करना चाहता है. 7 दिसंबर की रात में विक्की कौशल और कटरीना कैफ के परिवार ने म्यूजिकल चेयर गेम खेला, जिसमें विक्की हार गए. डीजे पर गाने चल रहे थे और चेयर्स को गोलाई में रखा गया था. म्यूजिक के रुकने के बाद गेम खेल रहे लोगों को चेयर पर बैठना था, जिसमें विक्की पीछे रहे. 

इसके अलावा कटरीना कैफ की मम्मी ने विक्की कौशल के पैरेंट्स को लंदन आने के लिए इन्वाइट किया है. विक्की के पैरेंट्स जनवरी के महीने में लंदन जा सकते हैं. साथ ही मेहंदी फंक्शन के दौरान शारवरी और सनी कौशल को भी साथ में स्पॉट किया गया. वहां मौजूद मेहमान दोनों से पूछ रहे थे कि अगला नंबर क्या उनका है? जिसे सुनने के बाद दोनों ही ब्लश करते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बात करें तो दोनों की उम्र में पांच साल का फर्क है. साथ ही कटरीना की नेट वर्थ विक्की की नेट वर्थ से कहीं ज्यादा है. दोनों ही शादी के बाद अलग घर में शिफ्ट होंगे. कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ही हनीमून के लिए मालदीव जा सकते हैं. हालांकि, कपल की ओर से अभी तक कोई कन्फर्मेशन इसपर नहीं आया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement