Advertisement

Katrina Kaif संग कैसी रही Vicky Kaushal की मूवी डेट? एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

शादी के बाद विक्की-कटरीना अकसर ही काम से ब्रेक लेकर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते देखे जाते हैं. जैसे इन दिनों वो लंदन की खूबसूरती को एंजॉय कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे विक्की-कटरीना एक-दूसरे के साथ रह कर छोटी से छोटी चीज का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • कटरीना-विक्की की मूवी डेट
  • मूवी डेट पर विक्की ने खाया समोसा

पिछले कुछ दिनों से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. जहां से वो अपने चाहने वालों के लिये फोटोज भी पोस्ट कर रहे हैं. ताकि उन्हें विक्की और कटरीना की हर खबर मिलती रहे. अगर ऐसा है ना, तो हम विक्की-कटरीना के फैंस के लिये एक नई अपडेट लेकर आये हैं. जानने की बेताबी हो रही होगी कि क्या? चलो ठीक है बता देते हैं.  

Advertisement

कटरीना संग विक्की की मूवी डेट
शादी के बाद विक्की-कटरीना अकसर ही काम से ब्रेक लेकर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते देखे जाते हैं. जैसे इन दिनों वो लंदन की खूबसूरती को एंजॉय कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे विक्की-कटरीना एक-दूसरे के साथ रह कर छोटी से छोटी चीज का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं. इसलिये कपल ने लगे हाथों मूवी डेट का भी लुत्फ उठा डाला.

Shahrukh Khan ने मॉल बनाया, उसमें दुकान चला रहे हैं हम', क्यों बोले Ranveer Singh

कटरीना संग मूवी डेट पर गये विक्की ने वहां बड़े चाव से समोसा भी खाया. ये सब हमअपने मन से नहीं बता रहे हैं, बल्कि विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर भी पोस्ट की है. विक्की हाथ में समोसा पकड़े हुए हैं. इसके साथ ही प्लेट में नाचोज और सॉस रखा हुआ भी दिख रहा है. मतलब फोटो देख कर ही मुंह में पानी आ गया भाई साहब. 

Advertisement

‘करेंट कमरिया’ में चला Khesari Lal Yadav-Shweta Sharma का मैजिक, दिखी शानदार केमिस्ट्री

समोसे की फोटो शेयर करते विक्की ने दुनिया का बेस्ट मूवी एक्सपीरियंस बताया है. अब कटरीना साथ में थीं, तो मूवी तो अच्छी लगनी ही थी. खैर, लंदन ट्रिप की अपडेट्स आती रहेंगी और हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. वहीं अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ट्रिप से आने के बाद विक्की मेरा गोविंदा की शूटिंग में बिजी हो जायेंगे. वहीं कटरीना सलमान संग टाइगर 3 में दिखने वाली हैं. 

वैसे कौन-कौन विक्की-कटरीना की नई अपडेट्स का इंतजार कर रहा है?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement