Advertisement

शादी के बाद Katrina-Vicky बनेंगे Virat-Anushka के पड़ोसी? ऐसी है चर्चा

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा. मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. इस घर का किराया करीब 9 लाख रुपये बताया जा रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होने वाले हैं. विक्की ने यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल कटरीना कैफ, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • विराट-अनुष्का के होंगे कटरीना-विक्की पड़ोसी
  • एक महीने का किराया है 9 लाख रुपये

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा. मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. इस घर का किराया करीब 9 लाख रुपये बताया जा रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होने वाले हैं. विक्की ने यह घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है. 

Advertisement

सामने आया महीने का रेंट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इसी बिल्डिंग में दो फ्लोर खरीदे हुए हैं. जुहू स्थि यह बिल्डिंग सबसे मशहूर और पॉश मानी जाती है. रियल स्टेट पोर्टल के मालिक वरुण सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि जुहू स्थित राजमहल में विक्की ने किराए पर अपार्टमेंट लिया है. यह एक अल्ट्रा-लग्जूरियस बिल्डिंग है. पांच साल के लिए विक्की ने यह अपार्टमेंट किराए पर लिया है. 

वरुण ने आगे कहा कि जुलाई 2021 में इन्होंने आठवीं मंजिल को किराए पर लिया था. विक्की ने इस अपार्टमेंट के लिए 1.75 करोड़ की सिक्योरिटी डिपॉजिट किया है. शुरू के 36 महीनों के लिए इस अपार्टमेंट का किराया 8 लाख रुपये महीना है. अगले 12 महीनों के लिए 8.40 लाख रुपये महीना है और इसके बाद के 12 महीनों के लिए इसका किराया 8.82 लाख रुपये है. 

Advertisement

कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!

खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में सलमान खान, अक्षय कुमार, मीका सिंह, शाहरुख खान, रोहित शेट्टी नहीं आ सकेंगे. इसके अलावा कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत शरवरी वाघ, ये सभी वेडिंग वेन्यू में दोनों की शादी अटेंड कर रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि विराट और अनुष्का भी 9 दिसंबर की दोपहर तक शादी के फंक्शन में पहुंच सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement