
कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे की फोटो शेयर करने और साथ समय बिताने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. अब दोनों छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए हैं. ऐसे में कटरीना कैफ ने बेहद क्यूट और खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है. कुछ दिन पहले कटरीना और विक्की को हाथों में हाथ डाले छुट्टी पर जाते देखा गया था. अब इस रिलैक्सिंग वेकेशन के फोटो ही सामने आ गए हैं.
कटरीना ने शेयर की फोटोज
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर कर अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक फैंस को दी है. फोटोज में कटरीना को विक्की के साथ समंदर के बीच यॉट पर बैठे देखा जा सकता है. फोटो में विक्की ने कटरीना की गोद में सिर रखा हुआ हैं. इसके अलावा एक फोटो में कटरीना कैफ बैठकर नजरों का मजा लेती नजर आ रही है. एक और फोटो में उन्होंने नेचर और सनसेट की झलक दी है, जो कि बेहद सुंदर है.
फैंस के कमेंट्स की बाढ़ कटरीना के पोस्ट पर आ चुकी है. एक फैन ने लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई साथ में इतना परफेक्ट दिखने की.' एक और फैन ने लिखा, 'बहुत गॉर्जियस.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'साथ में क्यूट लग रहे हो.' बहुत से यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर कर अपना प्यार दिखाया है.
हिजाब विवाद पर राय देकर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, हेटर्स को दिया करारा जवाब
इन फिल्मों में आएंगे नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म सरदार उधम में देखा गया था. अभी उनके पास अश्वथामा और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्में हैं. वहीं कटरीना कैफ ने बॉलीवुड के साथ-साथ बिजनेस इंडस्ट्री में भी कमाल किया है. कटरीना को अपने ब्रांड Kay Beauty के लिए बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3 और फोन भूत में नजर आएंगी.