Advertisement

शादी के जोड़े में सजी Katrina Kaif के मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, आपने देखा?

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की वेडिंग पिक्चर्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. शादी के जोड़े में कटरीना कैफ को बार-बार देखने पर भी मन नहीं भर रहा. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो क्या आपने शादी के जोड़े में सजी कटरीना का मंगलसूत्र नोटिस किया?

कटरीना कैफ-विक्की कौशल कटरीना कैफ-विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • विक्की की हुईं कटरीना
  • कटरीना के मंगलसूत्र ने खींचा ध्यान
  • मिल गये दो दिल

बॉलीवुड की सबसे एडोरेबल जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध एक-दूजे के हो चुके हैं. 9 दिसंबर को दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेकर जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. ब्राइडल लुक में कटरीना के चेहरे पर नूर झलक रहा था. रेड लहंगा, बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, और माथे पर सजे टीके ने कटरीना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिये थे. कटरीना और विक्की के वेडिंग आउटफिट्स सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किये थे. कटरीना की ज्लैवरी भी सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन की थी. 

Advertisement

क्या आपने कटरीना का मंगलसूत्र नोटिस किया 
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की वेडिंग पिक्चर्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. शादी के जोड़े में कटरीना कैफ को बार-बार देखने पर भी मन नहीं भर रहा. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो क्या आपने शादी के जोड़े में सजी कटरीना का मंगलसूत्र नोटिस किया? अगर आप इसे देखने से चूक गये हैं, तो अब जरा करीब से देख लीजिये. तस्वीर में कटरीना कैफ प्यारा सा मंगलसूत्र पहने दिख रही है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहंदी वाले हाथों में दिखी इंगेजमेंट रिंग, इतनी है कीमत

कटरीना कैफ

तस्वीरों में कटरीना कैफ डायमंड का मंगलसूत्र पहने हुए दिख रही हैं, जो सब्यसाची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. काले और गोल्ड मोतियों से सजे मंगलसूत्र में दो छोटे डायमंड लगे हुए हैं. कटरीना ने शादी पर छोटा पर खूबसूरत सा मंगलसूत्र पहन कर सबका ध्यान खींचा. कटरीना की ख्वाहिश थी कि वो अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत और अलग दिखें. हुआ भी वैसा ही. कटरीना वेडिंग आउटफिट में सच में काफी प्यारी दिख रही थीं. 

Advertisement

सेलेब्स ने दी बधाई
विक्की और कटरीना की शादी बहुत समय से सुर्खियों में थी. फैंस इनकी वेडिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सिर्फ फैंस ही नहीं, जिस तरह बॉलीवुड सेलेब्स विक्की-कैट को बधाई दे रहे हैं. देख कर लगता है कि वो भी इनकी शादी के इंतजार में बैठे थे. अनुष्का शर्मा से लेकर आलिया भट्ट तक, कटरीना और विक्की को उनकी शादी की बधाई देते दिखे.

हनीमून के लिए निकलेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, मुंबई एयरपोर्ट से सीधे रवाना होंगे मालदीव!

शाही शादी करने के बाद विक्की-कटरीना अब हनीमून पर निकलने की तैयारी में हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की-कटरीना मालदीव के लिये रवाना होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement