
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग फोटोज एक दिन देर से सही पर आईं जरूर. आते ही इस स्टार कपल की वेडिंग फोटोज, हर जगह छा गई थीं. इन तस्वीरों का इंतजार कर रहे फैंस, इसे कई-कई बार देखकर अपनी आंखें सेंक रहे थे. यही वजह है कि कटरीना और विक्की की वेडिंग फोटोज सामने आते ही 24 घंटे के अंदर 10 मिलियन लाइक्स बटोर चुकी थी. यह संख्या, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा की वेडिंग फोटोज से कहीं आगे है.
एक नजर दोनों सेलेब्स के इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग पर डालते हैं. कटरीना कैफ के 58.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं विक्की की इंस्टा फैन फॉलोइंग 11.4 मिलियन है. कटरीना ने जैसे ही अपनी शादी की फोटोज डालीं, 24 घंटे के अंदर उनके पोस्ट पर 10 मिलियन लाइक्स आ गए. वहीं विक्की के पोस्ट पर 6.5 मिलियन लाइक्स मिले. यह आंकड़ा सिर्फ एक दिन का है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने इंडस्ट्री के दोस्तों को भेजा स्पेशल नोट, लिखा- जल्दी मिलते हैं
4 मिलियन लाइक्स का अंतर
कटरीना और विक्की से पहले बॉलीवुड के दूसरे स्टार कपल्स की वेडिंग फोटोज भी खूब चर्चा में थी. लेकिन लाइक्स के मामले में कटरीना ने बाजी मार ली. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपनी वेडिंग पिक्स पर 6.4 मिलियन लाइक्स हासिल किए थे. प्रियंका ने जब निक जोनस संग शादी की, तब उनकी वेडिंग फोटोज को 5.4 मिलियन लाइक्स मिले थे. वहीं अनुष्का और विराट कोहली की वेडिंग फोटोज पर 3.4 मिलियन लाइक्स मिले थे.
कटरीना बनीं घर की बहू, शादी पर पूछा सवाल तो ससुर शाम कौशल ने जोड़े हाथ
हल्दी सेरेमनी की फोटोज पर एक घंटे के अंदर 10 लाख लाइक्स
कटरीना ने 4 मिलियन के फर्क से दीपिका, प्रियंका और अनुष्का को पीछे छोड़ दिया है. अब उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की हैं. एक घंटे के अंदर कटरीना के इस पोस्ट पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे. उन्होंने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा था. किसी को भी फोटोग्राफी की इजाजत नहीं थी. हालांकि फैंस को कपल की वेडिंग फोटोज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा.