Advertisement

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे पर साथ नहीं होंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal! जानें वजह

कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के चलते पति विक्की कौशल संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी. सलमान और कटरीना की टाइगर 3 का आखिरी शेड्यूल जनवरी में शूट होना था. लेकिन कोविड 19 के बढ़ते केसेज की वजह से दिल्ली शेड्यूल कैंसल करना पड़ा था.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल कटरीना कैफ-विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • सलमान संग टाइगर 3 में दिखेंगी कटरीना
  • मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहीं कटरीना

बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद हर फेस्टिवल को साथ में मनाने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन लगता है कपल शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन साथ में सेलिब्रेट नहीं कर पाएगा. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.

टाइगर 3 का आखिरी शेड्यूल शूट करेंगी कटरीना कैफ
कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के चलते पति विक्की कौशल संग वैलेंटाइन सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी. सलमान और कटरीना की टाइगर 3 का आखिरी शेड्यूल जनवरी में शूट होना था. लेकिन कोविड 19 के बढ़ते केसेज की वजह से दिल्ली शेड्यूल कैंसल करना पड़ा था. खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नया शूटिंग शेड्यूल प्लान किया है. वे मिड फरवरी में फिल्म का आखिरी शेड्यूल प्लान कर रहे हैं. ये 15 दिन का शेड्यूल होगा, जिसमें चेज सीक्वेंस पर फोकस किया जाएगा.

Advertisement

बड़े पर्दे पर लड़की के गेटअप में जब सुर्खियों में रहे मेल एक्टर्स, लुक पर फिदा हुए फैन्स
 

दिल्ली में शूट होंगे एक्शन सीन्स
डायरेक्टर मनीष शर्मा चाहते हैं कि फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स दिल्ली की सड़कों पर फिल्माए जाएं. सलमान दिल्ली के कई ऐतिहासिक लोकेशंस पर शूट करेंगे, जिनमें लाल किला के पास की लोकेशन शामिल है. प्रोडक्शन टीम कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखेगी. सलमान खान और कटरीना कैफ के 12 फरवरी तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. वे 14 फरवरी से फिल्म का शूट शुरू कर सकते हैं.

Anupamaa ने Rupali Ganguly को बनाया हाईएस्ट पेड TV एक्ट्रेस, इन 6 हीरोइनों ने रिजेक्ट किया था ये रोल
 

खबरें हैं कि दिल्ली के 15 दिन के शेड्यूल से पहले सलमान खान मूवी का शूट 5 फरवरी से शूरू कर देंगे. वे मुंबई के स्टूडियो में confrontation सीन्स को शूट करेंगे. इन सीन्स का कटरीना कैफ हिस्सा नहीं होंगी. फैंस टाइगर 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब सलमान खान और इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement