
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक कटरीना कैफ और देश के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक, नेशनल अवार्ड विनर विजय सेतुपति अगर एक फिल्म में एकसाथ आएं तो माहौल तो जमेगा ही. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने जब 'अंधाधुन' के बाद अपनी अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अनाउंस की, तो इस कास्टिंग से ही जनता खूब एक्साइटेड हो गई.
2021 में अनाउंस हुई 'मेरी क्रिसमस' को वैसे तो 2022 में रिलीज होना था, लेकिन मेकर्स ने फिल्म को टाल दिया. सिनेमा के लिए एक्साइटेड जनता काफी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही थी. अब आख़िरकार मेकर्स ने नए पोस्टर्स के साथ 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज अनाउंस कर दी है. कटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म 15 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये फिल्म थिएटर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' से क्लैश होने जा रही है. 'मेरी क्रिसमस' की नई रिलीज डेट में एक और मजेदार चीज है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस साल क्रिसमस के लिए शिड्यूल है. '3 इडियट्स' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख़ की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन 'मेरी क्रिसमस' के टाइटल के साथ कटरीना की फिल्म पहले ही थिएटर्स में फेस्टिवल माहौल की शुरुआत करने जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'मेरी क्रिसमस' थिएटर्स में क्या कमाल करने वाली है. इस फिल्म की रिलीज डेट तो एक्साइटिंग है ही, लेकिन साथ में आए दो नए पोस्टर भी कम दिलचस्प नहीं हैं. बल्कि फिल्म के ये धांसू पोस्टर शायद कहानी का एक हिंट भी लेकर आए हैं. आइए बताते हैं कैसे...
'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर और एक क्लासिक लव स्टोरी
'एक हसीना थी' 'जॉनी गद्दार' 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी शानदार थ्रिलर बनाने वाले डायरेक्टर श्रीराम राघवन, खुद एक बहुत बड़े हिंदी फिल्म फैन भी हैं. उनकी फिल्मों में 70s और 80s के हिंदी सिनेमा को कई शानदार ट्रिब्यूट देखने को मिलते हैं. 'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में भी फिल्मों के लिए उनका ये प्यार नजर आता है.
फिल्म का नया पोस्टर जिस स्टाइल में बनाया गया है, वो खुद उस दौर बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स को एक ट्रिब्यूट है. तब फिल्में ही नहीं, इनके पोस्टर भी आइकॉनिक हुआ करते थे. 'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में सबसे ऊपर कटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं, जिनके चेहरे एक दूसरे से उलटी दिशा में हैं. इन दोनों की तस्वीर के नीचे कुछ छोटी-छोटी झलकियां टाइप हैं. यहां पीछे से खड़े हुए आदमी की एक आकृति है, जिसकी पीठ पर टेडी बियर है. उसके सामने हावा में लाल कलर का हार्ट शेप बैलून उड़ रहा है. ये आदमी जिस तरफ मुंह किए खड़ा है उधर एक बेकरी है- 'जुपिटर बेकरी'. यहीं पर आदमी की बाईं तरफ एक सिनेमा हॉल है जिसका नाम रीगल है. थिएटर में 'द एडवेंचर्स ऑफ पनोकियो' फिल्म चल रही है.
बता दें, 'द एडवेंचर्स ऑफ पनोकियो' 1996 में आई एक हॉलीवुड फिल्म भी थी. ये एक क्लासिक इटालियन नॉवेल पर बेस्ड फिल्म थी. कहानी ये है कि लकड़ी पर कारीगरी करने वाला एक आदमी जपेटो, अपनी प्रेमिका को याद करते हुए एक लकड़ी की कठपुतली बनाता है जिसका नाम पनोकियो है. जादूई शक्तियों से, लकड़ी का पनोकियो एक रियल इंसान की तरह बर्ताव करने लगता है. कहानी के अंत में जपेटो को उसकी प्रेमिका मिल जाती है और पनोकियो सिर्फ एक कठपुतली से रियल हाड़-मांस का व्यक्ति बन जाता है. अब वो अपने पिता को लकड़ी का टुकड़ा देते हुए कहता है कि वो उसके लिए एक गर्लफ्रेंड बना दें.
क्लासिक बॉलीवुड फिल्म का कनेक्शन
'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में एक लाइन है- 'रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी.' ये लाइन 1958 में आई हिंदी फिल्म 'सोने की चिड़िया' के एक गाने में है. शहीद लतीफ की फिल्म एक अनाथ लड़की लक्ष्मी (नूतन) की कहानी थी, जिसे उसके रिश्तेदार भी नहीं रखना चाहते. लेकिन कविता और कला में दिलचस्पी रखने वाली ये लड़की एक्ट्रेस बन जाती है और उसके लालची भाई-बंधु करीब आने लगते हैं.
एक लड़का (तलत महमूद) उससे प्यार करने लगता है. बाद में पता चलता है कि वो भी बस लक्ष्मी की दौलत और इंडस्ट्री में उसकी पहचान के लिए उसके साथ है. एक पॉइंट पर अपनी जिंदगी से नाराज लक्ष्मी आत्महत्या करने चल पड़ती है, लेकिन उसे उसका फेवरेट कवि श्रीकांत (बलराज साहनी) मिल जाता है, जो आगे उसका जीवनसाथी बनता है.
श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' में शायद कटरीना, किसी एक्ट्रेस या ऐसी शख्सियत का किरदार निभाती दिखेंगी जो बहुत अमीर और मशहूर है. फिल्म का पोस्टर इशारा करता है कि विजय सेतुपति शायद एक लवर के रोल में हैं जो कटरीना के लिए ऑब्सेस्ड है. 'पनोकियो' और 'सोने की चिड़िया' का रेफरेंस 'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में शायद इसीलिए है कि ये एक रोमांटिक थ्रिलर टाइप कोई कहानी है.
'मेरी क्रिसमस' एक साथ हिंदी और तमिल में रिलीज होगी. दोनों वर्जन के लिए मेकर्स ने पोस्टर भी अलग-अलग शेयर किए हैं. जहां हिंदी पोस्टर की डिटेल्स पर हमने ऊपर बात की, वहीं तमिल वर्जन के पोस्टर में एक अलग एंगल है. हिंदी पोस्टर में एक चिड़िया पिंजड़े से उडती नजर आ रही है, जबकि तमिल पोस्टर में चिड़िया पिंजड़े में कैद है.
क्या राघवन दोनों वर्जन में अलग-अलग ट्विस्ट दिखाएंगे? या क्या एक गलती है? अब ये तो तभी पता लग पाएगा जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. लेकिन इस बात के लिए राघवन की तारीफ बनती है कि उन्होंने 'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर ही इतना जानदार बनाया है.