Advertisement

Katrina Kaif जैसा लहंगा- मंगलसूत्र शादी में चाहते हैं पहनना? इतने लाख करने होंगे खर्च

ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. इस दौरान कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने ही इंडस्ट्री के जाने-माने डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया आउटफिट अपने स्पेशल डे पर पहना था.

विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • जानें कितनी है कटरीना के लहंगे की कीमत
  • सब्यासाची ने किया है डिजाइन

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर 9 दिसंबर के दिन शेयर कर ही दीं. ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. इस दौरान कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने ही इंडस्ट्री के जाने-माने डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया आउटफिट अपने स्पेशल डे पर पहना था. 

Advertisement

कितने का था कटरीना का वेडिंग लहंगा?
सब्यासाची ने खुद कटरीना कैफ और विक्की कौशल के आउटफिट की पूरी डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कटरीना ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसपर जरी का काम था. सिल्क फैब्रिक में इस लहंगा के दुपट्टे पर 22 कैरेट गोल्ड से काम हुआ था. वहीं, विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. इसके दुपट्टे के बॉर्डर पर भी गोल्ड से काम हुआ था और शेरवानी के बटन गोल्ड प्लेटेड थे. 

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ के लहंगे की कीमत की बात करें तो यह 17 लाख रुपये का था. हालांकि, सब्यासाची ने इस लहंगे में कुछ भी खास या स्पेशल नहीं किया था. कटरीना ने इस लहंगे के साथ डायमंड कट गोल्ड जूलरी पहनी थी जो उनसे पहले मसाबा गुप्ता एक फोटोशूट के दौरान पहन चुकी थीं. सोशल मीडिया पर दोनों के लुक की तुलना होती नजर आ रही है. 

Advertisement

कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!

इसके अलावा विक्की कौशल ने जो कटरीना को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी वह टिफनी सॉलेटेयर से बनी है. इसकी कीमत सात से आठ लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया मंगलसूत्र कटरीना को विक्की ने पहनाया है. इसकी कीमत की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह 7.4 लाख रुपये का है. सब्यासाची केवल आउटफिट में ही नहीं, बल्कि जूलरी डिजाइनिंग में भी काफी सक्रिय हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement