
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद कपल को हर तरफ ये आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिल रही है. दोस्त, फैंस और परिवार, इन नए नवेले कपल की हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. कटरीना के इकलौते भाई Sebastien Laurent Michel ने भी अपने जीजा विक्की कौशल के नाम एक खास नोट लिखा है.
Sebastien ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट साझा किया है. वे लिखते हैं 'सबसे शानदार और मैजिकल वेडिंग! एक और भाई पाकर बेहद खुश हूं और मुझे अपनी बहन पर भी गर्व है जिसने एक परफेक्ट शख्स को चुना, मैं कामना करता हूं कि तुम दोनों को दुनिया की हर खुशी मिले, तुम दोनों इसके हकदार हो.' उन्होंने वेडिंग फंक्शन से अपनी भी एक तस्वीर साझा की है. ग्रे शेड की शेरवानी में Sebastien मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
Vicky Kaushal से Salman Khan तक, विदेशी कुड़ियों पर आया इन देसी मुंडों का दिल
विक्की की साली ने जीजा को लगाई हल्दी
कटरीना और विक्की ने अपनी वेडिंग फोटोज के बाद अब हल्दी सेरेमनी से तस्वीरें शेयर कर दी है. विक्की की साली इसाबेल कैफ ने भी अपने जीजा को हल्दी मलते हुए फोटोज पोस्ट किए हैं. वे लिखती हैं- 'फुल फन एंड जॉय, इतना हंसी कि मेरे गालों में अभी भी दर्द है.' विक्की के भाई सनी कौशल ने भी हल्दी की फोटो शेयर कर लिखा 'चाहे फूल बरसाओ या पानी...है तो सब प्यार ही.'
विक्की कौशल के नाम Isabelle Kaif का वेलकम मैसेज- 'क्रेजी फैमिली में स्वागत है'
शादी के बाद हनीमून पर निकले विक्की-कटरीना
कटरीना और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में रॉयल वेडिंग की थी. इससे पहले 7 दिसंबर को मेहंदी और 8 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेरेमनी थी. शादी के बाद कटरीना और विक्की चॉपर से हनीमून के लिए रवाना होते दिखे थे. वहीं दोनों की फैमिली, एयरपोर्ट से वापस मुंबई आ चुकी है.