Advertisement

KBC: हॉट सीट पर बैठकर रोने लगे अमिताभ, परिवार को देख आंखों से छलके आंसू, जया बच्चन ने यूं प्यार से संभाला

अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह केबीसी की टीम के साथ मिलकर अमिताभ के बर्थडे को स्पेशल बनाया. वीडियो में अमिताभ काफी इमोशनल दिखाई दिए, उन्हें जया बच्चन संभालती हुई नजर आ रही हैं.

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिम बहुत खास रहा. बिग बी को देशभर के लोगों ने खूब प्यार और दुआएं दीं. लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए शायद सबसे खास पल वो रहा, जब उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने केबीसी के मंच पर उन्हें स्पेशल बर्थडे सरप्राइज दिया. 

जया-अभिषेक को देख खिल उठा अमिताभ का चेहरा

Advertisement

बेटे अभिषेक और जया बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति में देखकर अमिताभ बच्चन की आंखों में जो चमक और खुशी दिखी, वो बहुत खास थी. अभिषेक और जया बच्चन ने अमिताभ के साथ केबीसी के मंच पर खूब मस्ती की साथ ही अमिताभ से जुड़े कई मजेदार किस्से भी साझा किए.

अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति शो का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह केबीसी की टीम के साथ मिलकर अमिताभ के बर्थडे को स्पेशल बनाया. अभिषेक के इस BTS वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

जया बच्चन ने अमिताभ को संभाला

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी के साथ हॉट सीट पर बैठे हैं. अपने परिवार को शो में देखकर और गुजरे पलों को याद करके अमिताभ काफी इमोशनल हो गए. बिग बी की आंखों से आंसू छलकने लगे. अमिताभ को रोता हुआ देखकर जया बच्चन उन्हें प्यार से संभालती दिखीं. वे अपने हाथों से अमिताभ को स्वीट डिश भी खिलाती हैं.

Advertisement

इसके बाद जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अमिताभ का बर्थडे केक भी कट किया. शो में आकर जया बच्चन ने अमिताभ को लेकर कई मजेदार खुलासे भी किए और कुछ शिकायतें भी. केबीसी के मंच पर बच्चन परिवार का एक दूसरे के लिए प्यार और केयर देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया. अमिताभ का बर्थडे स्पेशल एपिसोड 'कौन बनेगा करोड़पति ' के इतिहास में सबसे यादगार एपिसोड रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement