Advertisement

KBC: गरीब किसान ने ज्ञान से जीते 50 लाख, 1 करोड़ के सवाल पर चूके

कौन बनेगा करोड़ति का सीजन 12 हर मायने में इतिहास रच रहा है. सीजन 12 पहले ही तीन करोड़पति दे चुका है. अब एक किसान ने भी 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख जीत लिए हैं

तेज बहादुर तेज बहादुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

कौन बनेगा करोड़ति का सीजन 12 हर मायने में इतिहास रच रहा है. सीजन 12 पहले ही तीन करोड़पति दे चुका है. अब एक किसान ने भी 14 सवालों का सही जवाब देकर ये 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं. कंटेस्टेंट ने इतना बेहतरीन गेम दिखाया कि अमिताभ भी उनके ज्ञान की तारीफ करते नहीं थके.

एक करोड़ का सवाल

तेज बहादुर ने पूरा गेम काफी सोच-समझकर खेला और जरूरत पड़ने पर अपनी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने इतना बढ़िया खेला कि अमिताभ को उनके सामने एक करोड़ का सवाल रखने का भी मौका मिल गया. लेकिन तेज उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. पहले आपको बताते हैं कि एक करोड़ का वो बड़ा सवाल क्या था-

Advertisement

1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबध इनमें से किस रेजिमेंट से था?

अब तेज को एक करोड़ के इस सवाल पर रिस्क नहीं लेना था. वे बार-बार ये कह रहे थे कि अगर उन्होंने गलत जवाब दे दिया तो उनकी पढ़ाई छूट जाएगी. ऐसे में इस किसान ने एक करोड़ के सवाल पर क्विट करने का फैसला ले लिया. वैसे मंगल पांडे वाले इस सवाल का सही जवाब है 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री.

वैसे अगर तेज एक करोड़ रुपये जीतते तो वे इस सीजन के चौथे करोड़पति बन जाते. लेकिन तेज की माने तो वे इस बड़ी धनराशि के जरिए अपने हर सपने को पूरा करने वाले हैं. वे अपना IAS बनने का सपना भी पूरा करेंगे और अपने परिवार का भी अच्छे से ध्यान रखेंगे.

Advertisement

किसान का तगड़ा संघर्ष

गेम के दौरान तेज ने अपने संघर्ष के बारे में भी सभी को बताया. उनके मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उनके पिता की नौकरी चली गई थी जिस वजह से उन्होंने खेती करना शुरू कर दिया. वहीं क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई भी जारी रखनी थी, इसलिए वे पूरे दिन खेत में मेहनत करने के बाद पढ़ाई में लग जाते थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

अब तेज तो एक करोड़ रुपये नहीं जीत पाए, लेकिन इस सीजन में नाजिया नसीम, मोहिता कुमार और अनुपा दास ने ये कारनामा कर दिखाया है. इन तीनों महिलाओं ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. लेकिन इनके में से कोई भी कंटेस्टेंट वे रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है जो 6 साल पहले बनाया गया था. 6 साल पहले नरूला ब्रदर्स ने 7 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement