Advertisement

जब गिरी KBC की टीआरपी, शाहरुख खान ने अमिताभ से मांगी थी माफी

कौन बनेगा करोड़पति टीआरपी गेन करने के मामले में हर साल जबरदस्त साबित हुआ है सिवाए उस एक साल के जब शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 सोमवार से शुरू हो गया है. अमिताभ बच्चन होस्टेड ये शो इस बार काफी अलग अवतार में दर्शकों के सामने आया है. इस बार शो में ऑडियंस नहीं है और ना ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन. इसके अलावा भी कई छोटे बड़े बदलाव शो में किए गए हैं. हालांकि बावजूद इसके शो को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति टीआरपी गेन करने के मामले में हर साल जबरदस्त साबित हुआ है सिवाए उस एक साल के जब शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था. बात शो के तीसरे सीजन की है जब अमिताभ ने इस शो को होस्ट करने से इनकार कर दिया और तब मेकर्स ने तय किया कि वह शाहरुख खान को बतौर होस्ट लेकर आएंगे.

क्यों फेल हुई शाहरुख की होस्ट‍िंंग  

शाहरुख केबीसी को होस्ट करने के लिए राजी भी हो गए. लेकिन उन्हें इस बात का शायद ही अंदाजा होगा कि आगे क्या होगा. अमिताभ बच्चन की गंभीर आवाज और उनके अंदाज से पहचान पा चुका ये शो जब शाहरुख के हाथ में आया तो उन्होंने इसे थोड़े लाइट तरीके से होस्ट करने की कोशिश की. शाहरुख ने शो में कई नई चीजें शो में कीं.

Advertisement

हालांकि बावजूद शाहरुख खान ने तमाम प्रयोगों के शो की टीआरपी नीचे आने लगी. अगले सीजन में वापस अमिताभ बच्चन को ही शो के होस्ट के तौर पर लाया गया. एक दिलचस्प किस्सा ये भी है कि जब अमिताभ के शो होस्ट करने के दौरान बाद में शाहरुख बतौर गेस्ट शो पर आए थे तो उन्होंने अमिताभ से माफी मांगी थी.

शाहरुख ने मांगी थी माफी

शाहरुख अपनी फिल्म रा-वन का प्रमोशन करने के लिए शो पर आए हुए थे और तब उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा था कि उनसे गलती हुई जो उन्होंने अमिताभ को रिप्लेस करने की कोशिश की थी. ये एपिसोड काफी लोकप्रिय हुआ था.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement