Advertisement

अमिताभ बच्चन का खुलासा, जब फराह खान ने लगाई थी डांट कहा - खुद को क्या समझते हो?

शानदार शुक्रवार एपिसोड की एक क्लिप सामने आई है. इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन दीपिका से पूछ रहे हैं कि क्या फराह खान उन्हें सेट पर डांटती हैं. इसपर दीपिका कहती हैं कि यह तो हमेशा होता है. इसपर अमिताभ बच्चन बताते हैं कि एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ को भी फटकार लगाई थी और कहा था कि आप खुद को क्या समझते हैं, कौन हैं आप?

फराह खान, अमिताभ बच्चन फराह खान, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • अमिताभ को फराह से पड़ी थी डांट
  • फराह ने कहा था कौन हैं आप?
  • फराह ने दी सफाई

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 में फराह खान और दीपिका पादुकोण शिरकत वाले हैं. शो के नए प्रोमो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन और उनके मेहमानों के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बता रहे हैं कि एक बार फराह ने उन्हें बहुत जोर से डांटा था. 

Advertisement

फराह ने लगाई थी अमिताभ को डांट

शानदार शुक्रवार एपिसोड की एक क्लिप सामने आई है. इस वीडियो क्लिप में अमिताभ बच्चन दीपिका से पूछ रहे हैं कि क्या फराह खान उन्हें सेट पर डांटती हैं. इसपर दीपिका कहती हैं कि यह तो हमेशा होता है. इसपर अमिताभ बच्चन बताते हैं कि एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ को भी फटकार लगाई थी और कहा था कि आप खुद को क्या समझते हैं, कौन हैं आप?

अमिताभ बच्चन ने फैन्स को कराए लालबागचा राजा के पहले दर्शन, नहीं है वह असली वीडियो

एपिसोड में होगी मस्ती

इसपर फराह खान ने कहा कि वह अभिषेक को यह बात बोल रही थीं. अमिताभ ने कहा कि अभिषेक तो सही कर रहा था, जो आपने कहा वो हमने नहीं हो रहा था. वैसे बता दें कि जिस गाने की बात अमिताभ बच्चन ने की वह फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' का था. इस गाने का नाम 'रॉक एन रोल' है, जिसे फराह ने कोरियोग्राफ किया था. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के बारे में बात करें तो इसका 13वां सीजन कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है. शो को हिमानी बुंदेला में अपनी पहली करोड़पति मिली थी. इस हफ्ते शानदार शुक्रवार में अमिताभ बच्चन, फराह खान को ऑडिशन भी देने वाले हैं. वह दीपिका का फेमस सीन 'एक चुटकी' सिन्दूर करेंगे. साथ ही बच्चन, फराह से वेज बिरयानी की डिमांड करते भी नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement