Advertisement

KBC: 12 लाख के इस सवाल पर चूक गए कंटेस्टेंट, जानिए क्या है सही जवाब

हमेशा की तरह कौन बनेगा करोड़पति में इस बार भी अमिताभ ने ज्वालाजीत सिंह को सुझाव दिया कि वह दूसरे पड़ाव के ठीक आगे का सवाल जरूर खेलें.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे कस्टम इंस्पेक्टर ज्वालाजीत सिंह. ज्वालाजीत सिंह ने सवालों के सही जवाब देते हुए पहला पड़ाव पार कर लिया. इसके बाद उन्होंने काफी समझदारी से दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया हालांकि यहां तक पहुंचते पहुंचते उनकी सभी लाइफलाइनें खत्म हो गईं.

हमेशा की तरह कौन बनेगा करोड़पति में इस बार भी अमिताभ ने ज्वालाजीत सिंह को सुझाव दिया कि वह दूसरे पड़ाव के ठीक आगे का सवाल जरूर खेलें. क्योंकि 6 लाख 40 हजार के सवाल पर अगर वो गलत भी हो गए तो वह कुछ खोएंगे नहीं. लिहाजा काफी देर सोचने के बाद ज्वालाजीत सिंह ने सही जवाब दिया और वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीत गए.

Advertisement

इसके बाद आया 12 लाख 40 हजार रुपये का सवाल और अमिताभ ने चार विकल्प देते हुए पूछा कि इनमें से कौन सी खारे पानी की सबसे बड़ी झील है. अमिताभ ने ज्वालाजीत को चार विकल्प दिए थे जिनमें से ज्वालाजीत सिंह ने ओडिशा की कोलाब लेक वाले विकल्प का चुनाव किया. हालांकि उनका जवाब गलत हो गया और वह दोबारा से 3.20 लाख पर आ गए.

देखें: आजतक LIVE TV 

पूरे वक्त बातचीत में अमिताभ के साथ हंसी मजाक करती रहीं ज्वालाजीत की पत्नी का चेहरा उतर गया. हालांकि अमिताभ ने कहा कि जितनी धनराशि वे जीते हैं ये भी अपने आप में काफी बड़ी धनराशि है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement