Advertisement

Kesari Veer-Legends Of Somnath Teaser: मंदिरों की रक्षा को सुनील शेट्टी-सूरज पंचोली ने उठाई तलवार, टीजर देख इम्प्रेस हुए फैंस

इस फिल्म में एक्टर सुनील शेट्टी एक 'योद्धा वेगड़ा' की भूमिका निभा रहे हैं, जो उस ऐतिहासिक लड़ाई का हिस्सा थे जो 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए लड़ी गई थी. उनके साथ सूरज पंचोली, 'वीर हमीरजी गोहिल' का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को और दमदार बनाता है.  

केसरी वीर का टीजर जारी केसरी वीर का टीजर जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म 'केसरी वीर: लेजेन्डस ऑफ सोमनाथ' का टीजर आ गया है और ये उतना ही शानदार लग रहा है जितनी कि फैंस को उम्मीद थी. फिल्म से सूरज पंचोली लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जहां उन्हें सुनील का साथ मिला है. 

टीजर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Advertisement

इस फिल्म में एक्टर सुनील शेट्टी एक 'योद्धा वेगड़ा' की भूमिका निभा रहे हैं, जो उस ऐतिहासिक लड़ाई का हिस्सा थे जो 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए लड़ी गई थी. उनके साथ सूरज पंचोली, 'वीर हमीरजी गोहिल' का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को और दमदार बनाता है.  

टीजर में जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस, दमदार डायलॉग्स और शौर्य से भरे पल दिखाए गए हैं, जो फिल्म के भव्य होने का एहसास दिलाते हैं. जहां सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली लीड एक्टर्स की भूमिका में हैं वहीं विवेक ओबेरॉय जफर नाम के खूंखार खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो गुजरात पर आक्रमण करता है और मंदिर को लूटता है. 

टीजर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक झलक ने ही फैंस के बीज जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. ऐसे में देखना तो दिलचस्प होगा कि फिल्म थियेटर्स में क्या कमाल दिखा पाती है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि क्षत्रिय और वीर भीलों का बलिदान कभी भूला नहीं जाएगा. सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीर हमीरजी गोहिल और वेगड़ाजी भील की कहानी. नमन है ऐसे वीरों को. अब आएगा तूफान.

Advertisement

इस पीरियड ड्रामा में अकांक्षा शर्मा 'राजल' के किरदार में नजर आएंगी, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वो सूरज पंचोली के साथ रोमांटिक भूमिका में दिखेंगी. डायरेक्टर प्रिंस धीमान के निर्देशन और कनु चौहान के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म शानदार सेट्स और ऐतिहासिक माहौल को फिर से जीवंत करने के साथ बनाई गई है, जो इसे एक भव्य सिनेमाई अनुभव बनाती है.  

केसरी वीर: लेजेन्डस ऑफ सोमनाथ' 14 मार्च 2025 को पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement