Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 5: आमिर खान की Dangal के कलेक्शन को पछाड़ने की ओर KGF 2, नॉनस्टॉप कमाई जारी

केजीएफ चैप्टर 1 को भी जबरदस्त सफलता मिली थी. अब फिल्म का सेकंड पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में पहले पार्ट को पटखनी दे दी है. KGF 2 को रोकना नामुमकिन है. फिल्म ने वर्किंग डेज पर शानदार होल्ड किया हुआ है. पहले एक्सटेंडेड वीक में फिल्म 270 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

यश यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • KGF 2 में छाए यश
  • बॉक्स ऑफिस पर बनाए कई रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म KGF 2 की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. यश की फिल्म के सामने बॉलीवुड के A लिस्टर्स एक्टर की मूवीज बौनी नजर आती है. KGF 2 के हिंदी वर्जन का 5 दिन में कलेक्शन 219.56 करोड़ हो गया है.

KGF 2 की शानदार कमाई

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि KGF 2 को रोकना नामुमकिन है. फिल्म ने वर्किंग डेज पर शानदार होल्ड किया हुआ है. पहले एक्सटेंडेड वीक में फिल्म 270 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अगर फिल्म की यही रफ्तार बरकरार रही तो यश की फिल्म केजीएफ 2 आमिर खान की मूवी दंगल के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ देगी.

लाखों के बैग-ट्रेंडी जूलरी, स्टाइलिश हैं पाकिस्तान की महिला नेता Hina Rabbani Khar, एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

KGF 2 की वर्ल्डवाइड कमाई सुन होंगे हैरान

यश की KGF 2 ने गुरुवार को 53.95 करोड़, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़, रविवार 50.35 करोड़, सोमवार को 25.57 करोड़ कमाई कर भारत में 219.56 करोड़ का आंकड़ा पार किया. यश की KGF 2  की धाक ग्लोबल मार्केट में भी देखने को मिल रही है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है.  KGF 2 ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड 546 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया है. 

Advertisement

Jayeshbhai Jordaar Trailer Released: पत्नी के पेट में पल रही बच्ची को बचा पाएगा जयेश? बाप-बेटे की भागमभाग देख छूटेगी हंसी

केजीएफ चैप्टर 1 को भी जबरदस्त सफलता मिली थी. अब फिल्म का सेकंड पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में पहले पार्ट को पटखनी दे दी है. रॉकी भाई का दमखम और स्वैग लोगों को काफी पसंद आ रहा है. KGF 2 में यश के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त अहम रोल में नजर आए. अल्लू अर्जुन, प्रभास के बाद यश पैन इंडिया स्टार बन गए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement