Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 12: यश की फिल्म का हिंदी बेल्ट में क्रेज, 12वें दिन भी जारी है धुआंधार कमाई

यश और संजय दत्त की फिल्म KGF 2 का ये कलेक्शन फिल्म के सक्सेस को बताने के लिए काफी है. हिंदी बेल्ट में तो KGF 2 का जादू बरकरार है ही, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी छप्पर फाड़ के आगे बढ़ रहा है. कहना गलत नहीं होगा क‍ि KGF 2 का गोल्डन पीर‍ियड चल रहा है.

KGF 2 KGF 2
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • KGF 2 के 12वें दिन का कलेक्शन
  • 300 करोड़ का आंकड़ा पार

RRR के बाद अब साउथ सुपरस्टार यश की मूवी KGF Chapter 2 बाक्स ऑफ‍िस पर घोड़े की तेज रफ्तार सी दौड़ रही है. फिल्म के कलेक्शन में दिन-दोगुनी रात चौगुनी इजाफा होता जा रहा है. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज KGF 2 अपने सभी वर्जन में सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते यानी बारहवें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Advertisement

KGF 2 का इस रफ्तार से आगे बढ़ना बॉलीवुड के Khan's की हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ने के नजदीक पहुंच चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन के 12वें दिन के कलेक्शन को शेयर कर डिटेल दी है. उन्होंने लिखा- 'KGF 2 अब दंगल की तरफ बढ़ रही है (दंगल दूसरी हाईएस्ट ग्रॉस‍िंग फिल्म है.)...ऐसे में KGF 2, #TigerZindaHai (5th), #PK (4th), #Sanju(3rd) को भी (28 अप्रैल तक) पार कर ही लेगी. शुक्रवार 11.56 करोड़, शन‍िवार 18.25 करोड़, रव‍िवार 22.68 करोड़, सोमवार 8.28 करोड़, कुल मिलाकर 329.40 करोड़.' 

जब आलिया भट्ट के साथ जमकर नाचे रणवीर सिंह, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का BTS वीडियो वायरल

KGF 2 का गोल्डन पीर‍ियड 

यश और संजय दत्त की इस फिल्म का ये कलेक्शन फिल्म के सक्सेस को बताने के लिए काफी है. वहीं KGF 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन छप्पर फाड़ के आगे बढ़ रहा है. फिल्म ने 10 दिनों के अंदर दुन‍ियाभर में 850 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. ऐसे में KGF 2 का दूसरा हफ्ता भी गोल्डन पीर‍ियड में चल रहा है. 

Advertisement

Deepika Padukone की तरह हेयरबन बनाने पर Alia Bhatt ट्रोल, लोग बोले- अपना कुछ लेकर आओ

फिल्म में हैं स्टार्स 

डायरेक्टर प्रशांत नील के KGF 2 में यश ने रॉकी भाई के कैरेक्टर में गजब का काम किया है. उनके लुक से लेकर उनकी एक्ट‍िंग पर फैंस दिल खोलकर तारीफों की बरसात कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त ने भी अधीरा के किरदार में जान फूंक दी है. उन्होंने निगेट‍िव रोल में शानदार काम किया है. KGF 2 में रवीना टंडन भी रम‍िका सेन के रोल में नजर आईं. वैसे KGF के बाद KGF 2 का यह क्रेज लाज‍िमी था. इसी का नतीजा है क‍ि बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement