Advertisement

KGF Chapter 2 में इंदिरा गांधी का रोल निभा रहीं रवीना? एक्ट्रेस ने बताया सच

जल्द ही एक्ट्रेस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट 'केजीएफ 2' में नजर आएंगी. इस फिल्म से रवीना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. यश स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहीं रवीना टंडन
  • संजय दत्त के साथ नहीं है फिल्म में कोई सीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आजकल अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'आराण्यक' की सक्सेस का जश्न मना रही हैं. इस थ्रिलर-ड्रामा सीरीज में रवीना ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. जल्द ही एक्ट्रेस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट 'केजीएफ 2' में नजर आएंगी. इस फिल्म से रवीना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. यश स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 

Advertisement

रवीना ने बताया कैसे होगा उनका किरदार
कहा जा रहा था कि रवीना, फिल्म में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने खुद इसपर रिएक्ट करते हुए बताया है. रवीना ने कहा, "फिल्म में कुछ भी इंदिरा गांधी से नहीं जुड़ा है. न ही मेरा किरदार और न ही मेरा लुक. न ही उनका कोई रेफ्रेंस इस फिल्म में है. फिल्म 80 के दशक की कहानी पर आधारित है. क्योंकि मैं फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका अदा कर रही हूं तो लोगों ने इस किरदार को उनके नाम से जोड़ लिया था."

फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. फैन्स की तरह रवीना भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. रवीना कहती हैं कि हम सभी इस समय एक अजीब स्थिति में हैं. थिएटर्स खुल गए थे और ऑडियन्स भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रही थी, लेकिन कोरोना की नई वेव ने फिर से चीजों को खराब कर दिया.

Advertisement

मैं केजीएफ 2 की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैंने इससे पहले तेलुगू फिल्म 'Pandavulu Pandavulu Tummeda' में काम किया है. फिल्म में विष्णु और मोहनजी के साथ मैंने काम किया. इस फिल्म को शूट करते हुए भी मेरा समय अच्छा बीता. प्रशांत एक शानदार डायरेक्टर हैं. यश एक जेंटलमैन हैं, जिनके साथ काम कर मुझे बहुत अच्छा लगा.

रिफ्रेश होने के लिए शहर से दूर गांव की ओर चलीं रवीना टंडन, शेयर किया पोस्ट

फिल्म में रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त भी हैं जो विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म में रवीना और संजय का एक भी सीन साथ में नहीं है. रवीना ने कहा कि मैंने और संजय ने सोचा था कि कई सालों बाद हमें एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, लेकिन अफसोस की बात है कि हमारा एक भी सीन साथ में नहीं है. हमारे शूटिंग शेड्यूल भी ओवरलैप नहीं हुए थे, जिससे हम एक-दूसरे से मिल पाते. हालांकि, हमने प्रशांत से रिक्वेस्ट की अगर हम दोनों का साथ में कोई सीन शूट हो सकता है तो, लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement