Advertisement

यश ने पहली बार कंफर्म किया 'रामायण' में रावण का रोल, बोले 'दूसरा किरदार मिलता तो नहीं करता फिल्म'

रॉकिंग स्टार यश ने एक इंटरव्यू में खुद कंफर्म कर दिया है कि वो रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. उन्होंने पहली बार रावण का किरदार निभाने को लेकर बात की और ये भी बताया कि वो किस तरह इस किरदार को अप्रोच कर रहे हैं.

यश यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

जबसे खबर आई थी कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में KGF स्टार यश रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं, तभी से जनता उन्हें इस किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड है. हालांकि, यश ने अभी तक इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया था. मगर अब फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है. 

रॉकिंग स्टार यश ने एक इंटरव्यू में खुद कंफर्म कर दिया है कि वो रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. उन्होंने पहली बार रावण का किरदार निभाने को लेकर बात की और ये भी बताया कि वो 'रामायण' में ये किरदार निभाने के लिए तैयार क्यों हुए.

Advertisement

यश ने बताया 'रामायण' से कैसे जुड़े 
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में यश ने बताया कि KGF चैप्टर 2 के बाद वो अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए लॉस एंजेलिस में थे और हॉलीवुड के काम करने के तौर तरीके सीख रहे थे. वहीं पर वो 'टॉक्सिक' के VFX के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनी, DNEG और प्राइम फोकस के मालिक नमित मल्होत्रा से मिले, जो 'रामायण' पर भी काम कर रहे हैं और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. 

यश ने बताया कि वो नमित से ये सब डिस्कशन कर रहे थे कि 'टॉक्सिक' को कैसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाया जा सकता है और क्या इंटरेस्टिंग किया जा सकता है. इसी बीच नमित ने यश से 'रामायण' को लेकर बात की, जिसपर वो काफी साल से काम कर रहे हैं. यश ने कहा, 'उन्होंने बताया कि उनका क्या विजन है और इस फिल्म के लिए कास्ट जुटाना उनके लिए कैसे मुश्किल भरा हो रहा है. मुझे वो व्यक्ति पसंद आए और उनका विजन बहुत पसंद आया. हम दोनों का एक जैसा ही विजन है कि जिस तरह का सपोर्ट हमें इंडियन ऑडियंस ने दिया है, उसके बाद इंडियन फिल्मों को कैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा सकता है. तो हमारी सोच मिली और फिर अचानक, हिचकिचाते हुए उन्होंने मुझसे पूछ लिया 'क्या तुम इसका हिस्सा बनना चाहते हो? क्या तुम ये किरदार (रावण) निभाओगे?' 

Advertisement

यश ने आगे कहा कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि फिल्म में किरदार विलेन है या हीरो लेकिन रोल दमदार होना चाहिए. उन्होंने आगे बताया, 'अगर एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाएगा, तो मुझे ऐसी कोई हिचक नहीं है. अगर आज ऐसा नहीं होता तो इस फिल्म का बनना भी मुश्किल होता. क्योंकि इस तरह के बजट के साथ ऐसी फिल्म बनाने के लिए आपको ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है जो खुद से ऊपर उठकर, खुद के स्टारडम से ऊपर उठकर, प्रोजेक्ट के लिए काम करें और विजन को सबसे ऊपर रखें.' यश ने कहा कि नमित के विजन के चलते ही वो पार्टनरशिप के लिए भी तैयार हो गए और 'रामायण' को उनके साथ को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. 

रावण के अलावा नहीं करते कोई और रोल 
फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी की कास्टिंग पर भी यश ने बात की. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म से जुड़े तब तक सिर्फ रणबीर कपूर का नाम फाइनल किया गया था. उन्होंने बताया, 'रणबीर को कास्ट कर लिया गया था, साई पल्लवी और बाकी कास्ट हम लोगों का कोलेबोरेटिव फैसला है. मुझे लगता है कि इस फिल्म को एक ग्रैंड फिल्म बनाने के लिए इसमें साउथ और नॉर्थ दोनों जगह के बेहतरीन एक्टर्स होने चाहिए. साई पल्लवी कमाल की एक्ट्रेस हैं और वो हमेशा से नितेश तिवारी की पहली चॉइस थीं.' 

Advertisement

यश ने ये भी बताया कि वो रावण के किरदार को किस तरह अप्रोच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 'रामायण' से रावण के अलावा कोई और किरदार करने के लिए कहा जाता तो वो शायद काम भी नहीं करते. यश ने कहा, 'ये बहुत फैसिनेटिंग कैरेक्टर है. मैं किसी और वजह से ये फिल्म करता ही नहीं. अगर मुझसे पूछा जाएगा कि 'रामायण' में मैं कोई और किरदार निभाना चाहता हूं? तो शायद नहीं. मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर, रावण सबसे एक्साइटिंग किरदार है निभाने के लिए. मुझे इस किरदार के शेड्स और बारीकियां बहुत पसंद हैं. इसे अलग तरीके से निभाने का बहुत स्कोप है और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं ये कर पाऊंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement