Advertisement

ईशान-अनन्या की खाली पीली पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, काटे ये सीन्स

CBFC ने इस फिल्म से गालियां ही नहीं बल्कि वर्जिनिटी के जिक्र वाले सीन्स, अनन्या पांडे के किरदार को गन्दी नजर से देखना और यहां तक कि 'आइटम' शब्द को भी हटा दिया गया है. इसके आलावा तेहस नेहस गाने के लिए कुछ सेसुअस और अन्य सीन्स को भी हटा दिया गया है. 

खाली पीली में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे खाली पीली में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. ये फिल्म आज आपके लैपटॉप और फोन स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि गुरुग्राम और बेंगलुरु के कुछ ड्राइव-इन सिनेमाघरों में भी रिलीज हो रही है. इसी वजह से इस फिल्म को CBFC के पास सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था. और जैसा कि उम्मीद थी इस फिल्म की काफी काट-छांट की गई है.

Advertisement

CBFC ने इस फिल्म से गालियां ही नहीं बल्कि वर्जिनिटी के जिक्र वाले सीन्स, अनन्या पांडे के किरदार को गन्दी नजर से देखना और यहां तक कि 'आइटम' शब्द को भी हटा दिया गया है. इसके आलावा तेहस नेहस गाने के लिए कुछ सेक्सुअल और अन्य सीन्स को भी हटा दिया गया है. 

डायलॉग्स की बात करें तो नल्ला है तू. फट्टू है, दस साल तक वर्जिन रहा; होल्ड करके बैठा था, वर्जिन ब्रह्मचारी, हरामी जैसे डायलॉग्स को हटा दिया गया है. मां की आंख को भैंस की आंख कर दिया गया है, मां की को भैंस की, आइटम को लड़की और गाली को आंटी कर दिया गया है. 

इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को फिल्म से पहले एक डिस्क्लेमर लगाने के लिए भी कहा है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि ये फिल्म बच्चों या महिलाओं के शोषण और वस्तुकरण का समर्थन नहीं करती है. इसके साथ ही तम्बाकू के इस्तेमाल पर दी गई वार्निंग के फॉन्ट साइज को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

खाली पीली को डायरेक्टर मकबूल खान ने बनाया है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है. इसका प्रोडक्शन अली अब्बास जफ़र, हिमांशु मेहरा और जी स्टूडियोज ने किया है. फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के साथ पटल लोक के एक्टर जयदीप अहलावत भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर 2019 में हुई थी. इसे 22 जून 2020 को रिलीज होना था लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमा हॉल बंद होने के कारण इसे OTT पर रिलीज किया गया है. हालांकि अब सिनेमा घर खुल रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement