Advertisement

ईशान-अनन्या की खाली पीली गांधी जयंती पर होगी रिलीज? ऐसी है चर्चा

खाली पीली की रिलीज को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसा बताया गया है कि फिल्म को इसी साल गांधी जयंती पर रिलीज करने की तैयारी है. कोरोना काल में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है.

खाली पीली  का पोस्टर खाली पीली का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली का टीजर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन नेपोटिज्म को लेकर जारी लोगों का गुस्सा इस फिल्म की तरफ साफ देखने को मिल रहा है. फिल्म के टीजर को काफी संख्या में डिसलाइक मिल रहे हैं. ऐसे में रिलीज के बाद फिल्म कितनी सफल होती है, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

Advertisement

गांधी जयंती पर रिलीज हो रही खाली पीली?

वैसे अभी खाली पीली की रिलीज को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसा बताया गया है कि फिल्म को इसी साल गांधी जयंती पर रिलीज करने की तैयारी है. कोरोना काल में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक फिल्म की कुछ शूटिंग अभी भी बाकी जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि कोरोना को ध्यान में रखते हैं हुए सेट तैयार किया गया है, जहां पर उस शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा. 1 से दो दिनों में शूटिंग पूरी होने की संभावना है.

खाली पीली के टीजर की बात करें तो ईशान एक टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आ रहे हैं. वे गाड़ी में अनन्या संग कही भाग रहे हैं. पुलिस भी उनके पीछे पड़ी हुई है. फिल्म में ईशान-अनन्या के अलावा जयदीप अहलावत, सतीश कौशिक भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म पर लगा नेपोटिज्म का ग्रहण

अब टीजर कितना भी मजेदार क्यों ना हो, लेकिन इस समय नेपोटिज्म की डिबेट सभी बातों पर भारी पड़ती दिख रही है. आलिया की सड़क 2 को लेकर भी लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. फिल्म नए रिकॉड जरूर बना रही है, लेकिन सिर्फ गलत कारणों की वजह से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement