
बिग बॉस 14 से जबरदस्त फेम पाने के बाद सिंगर राहुल वैद्य अब खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंटबाजी से फैंस को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं. वो केपटाउन में शो के लिए शूट कर रहे हैं. केपटाउन से राहुल सोशल मीडिया के जरिए फैंस को लगातार अपडेट भी कर रहे हैं. अब राहुल के एक फैन ने उनके लिए केपटाउन में केक भेजा है. सिंगर ने फैन को थैंक्स भी बोला है.
फैंस से मिल रहा राहुल वैद्य को प्यार
राहुल वैद्य को बिग बॉस के घर से ही खूब प्यार मिल रहा है. फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते हैं. अब खतरों के खिलाड़ी के सेट पर भी उन्हें फैंस से प्यार मिल रहा है. राहुल ने फैंस के द्वारा भेजे गए केक की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आप लोग बहुत स्वीट हो. इसके लिए थैंक्यू. मैं इस केक को काट रहा हूं. ये बहुत स्पेशल है. मेरे पास शब्द नहीं है.
राहुल ने केक खाते हुए वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि वो हाल ही में शूटिंग से लौटे हैं.
पति संग रिश्ता खत्म होने पर बोलीं कीर्ति कुल्हारी- शादी करने से ज्यादा इससे निकलना मुश्किल
चर्चा में अर्जुन रामपाल का ब्लॉन्ड हेयरलुक, पहचान पाना मुश्किल
राहुल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ रिलेशनशिप में हैं. राहुल ने दिशा को बिग बॉस के घर में प्रपोज किया था. इसके बाद दिशा ने गेस्ट के तौर पर कुछ देर के लिए एंट्री ली थी और राहुल के प्रपोजल का जवाब दिया. राहुल और दिशा जल्द ही शादी भी करने वाले हैं.