Advertisement

स्ट्रैपी हील्स पहन पछताई एक्ट्रेस, पैरों में पड़े निशान तो देने लगीं मसाज, यूजर्स ने लिए मजे

खुशाली कुमार के साथ एक वाकया हुआ जिसके चलते उनके पैरों में निशान तक पड़ गए. वीडियो में खुशाली ने स्ट्रैपी हील्स पहनी थी जिनकी वजह से उनके पैरों में खून दबने के निशान बन गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुशाली की हाई हील्स बगल में रखी हैं. उनके पैरों पर हील्स के निशान बने हुए हैं.

खुशाली कुमार खुशाली कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

शोबिज की दुनिया में एक्ट्रेसेज को बहुत कुछ करना पड़ता है. कभी ऐसे कपड़े पहनने पड़ते हैं जिनमें वो सहज नहीं होती हैं. इस चक्कर में वे कई बार मालफंक्शन तक का शिकार हो जाती हैं. वहीं कई बार इतनी ऊंची हील्स पहननी पड़ती है जिनमें उनके पैरों का बुरा हाल हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस खुशाल कुमार के साथ भी हुआ है. स्टाइल के चक्कर में एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया. 

Advertisement

खुशाली के पैर में पड़े निशान
अब भई शोबिज की दुनिया है. स्टाइल नहीं मारेंगे तो कैसे काम चलेगा. अक्सर एक्टर्स को अपना दर्द भूल कर भी काम करना पड़ता है. खुशाली कुमार के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ जिसके चलते उनके पैरों में निशान तक पड़ गए. वीडियो में खुशाली ने स्ट्रैपी हील्स पहनी थी जिनकी वजह से उनके पैरों में खून दबने के निशान बन गए. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि खुशाली की हाई हील्स बगल में रखी हैं. उनके पैरों पर हील्स के निशान बने हुए हैं. जिससे पता चलता है कि उनकी हील्स कितनी ज्यादा टाइट थी. वहीं, उनके चेहरे पर भी इसका दर्द साफ झलक रहा है. खुशाली सैंडल्स उतार कर अपने पैरों को मसाज दे रही हैं. खुशाली कोशिश में हैं कि उनका पैर ठीक हो जाए और वो इवेंट कन्टीन्यू कर सकें. 

Advertisement

ट्रोल हुईं खुशाली

इस वीडियो पर कुछ ही समय में ढेर सारे व्यूज आ गए हैं. वहीं, लोगों ने खुशाली के दर्द पर तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दीदी ने मेहंदी अच्छी लगाई है'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'चाहे कुछ भी हो जाए, फैशन नहीं घटना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फैशन के पीछे का स्ट्रगल'. इस तरह के कई कमेंट्स के अलावा कमेंट सेक्शन में फनी इमोजी की बारिश कर डाली है. 

खुशाली कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की जोर शोर से तैयारी में जुटी हैं. आर माधवन और अपारशक्ति खुराना के साथ धोखा राउंड द कॉर्नर फिल्म से खुशाली बॉलीवुड में डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. ये फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement