Advertisement

खुशी कपूर ने ली बाथरूम सेल्फी, आलिया-शनाया ने किया ये कॉमेंट

इस पार्टी में क्लोज फ्रेंड्स समेत रिलेटिव भी शामिल हुए. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी अपनी कजिन सिस्टर की शादी में पहुंचीं. इस दौरान वे वेस्टर्न अटायर में नजर आईं. उन्होंने इस दौरान की अपनी दो सेल्फी शेयर की हैं. इसपर फैंस समेत इंडस्ट्री से उनकी बेस्ट ब्रेंड्स ने भी कॉमेंट किया है.

खुशी कपूर खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • खुशी कपूर का शानदार अंदाज
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की बाथरूम सेल्फी
  • दोस्त आलिया-शनाया ने किया कॉमेंट

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की भी अब शादी हो चुकी है. रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली है. शादी के बाद अनिल कपूर ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए वेडिंग सेलिब्रेशन की एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में क्लोज फ्रेंड्स समेत रिलेटिव भी शामिल हुए. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी अपनी कजिन सिस्टर की शादी में पहुंचीं. इस दौरान वे वेस्टर्न अटायर में नजर आईं. उन्होंने इस दौरान की अपनी दो सेल्फी शेयर की हैं. इसपर फैंस समेत इंडस्ट्री से उनकी बेस्ट ब्रेंड्स ने भी कॉमेंट किया है.

Advertisement

खुशी कपूर की बाथरूम सेल्फीज

खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर बाथरूम सेल्फीज शेयर की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- आवश्यक बाथरूम सेल्फीज. 👀✌🏼 खुशी इस दौरान व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड गाउन में नजर आ रही हैं. खुशी की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. उनकी कई सारी दोस्तों ने भी इसपर कॉमेंट किया है. मसाबा गुप्ता ने कहा- ये बाथरूम और ये ड्रेस कमाल की है. इसके बाद शनाया कपूर जो इस पार्टी में मौजूद थीं उन्होंने भी खुशी से उनकी लोकेशन जाननी चाही और पूछा- कहां पर है ये. 

 

शनाया-आलिया ने किया रिएक्ट

खुशी कपूर की बहन जाह्नवी कपूर ने भी इसपर कमेंट किया और कहा- क्या मैं तुम्हें बाइट कर लूं. खुशी कपूर की बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप ने भी इसपर कमेंट किया. बता दें कि जहां एक तरफ कजिन रिया की शादी वाले दिन खुशी कपूर यैलो आउटफिट में नजर आई थीं और उनकी तस्वीरें खूब वायरल भी हुई थीं. वे इस समारोह में शनाया कपूर के साथ पहुंची थीं. वहीं पार्टी के दौरान तो उनका अंदाज बिल्कुल ही जुदा नजर आया. 

Advertisement
खुशी कपूर की पोस्ट पर कॉमेंट

कुंदन के झुमके, मोतियों का हार, कुछ ऐसा था Rhea kapoor का ब्राइडल लुक

जाह्नवी का भी वेस्टर्न अंदाज

बता दें कि खुशी की तरह ही उनकी बहन जाह्नवी कपूर भी वेस्टर्न आउटफिट कैरी किए हुए नजर आईं. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं. जहां एक तरफ खुशी कपूर व्हाइट आउटफिट में नजर आईं वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर ब्लू-व्हाइट कॉम्बिनेशन में शानदार नजर आईं. उनका ये आउटफिट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement