Advertisement

Archies के सेट से Khushi Kapoor ने शेयर की 'हैप्पी पिक्चर', रिएक्ट किए बिना रह नहीं पाए पापा Boney Kapoor

अमेरिकन कॉमिक सीरीज आर्चीस के देसी वर्जन से खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही है. इस फिल्म में खुशी के साथ सुहाना और अगस्त्य भी नजर आएंगे.

Khushi Kapoor Khushi Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • आर्चीस से डेब्यू के लिए तैयार खुशी
  • सेट से शेयर की तस्वीर
  • बोनी कपूर ने किया रिएक्ट

जाह्नवी कपूर के अपने टैलेंट से लोगों को इम्प्रैस करने के बाद अब बोनी कपूर और श्रीदेवी की एक और बेटी बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार है. जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म आर्चीस से खुशी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. बड़ी बहन जाह्नवी की तरह खुशी भी अपने फैन्स को वक्त-वक्त पर ट्रीट देना जानती हैं. खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने बारे में या अपने काम के बारे में अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक शूटिंग सेट से फोटोज की सीरीज पोस्ट की, जिसने पापा बोनी कपूर का भी ध्यान खींच लिया.

Advertisement


खुशी की पोस्ट ने खींचा पापा बोनी कपूर का ध्यान

खुशी ने आर्चीस फिल्म के सेट से कुछ फोटो की सीरीज पोस्ट की, जिस पर पापा बोनी कपूर का ध्यान गया तो कमेंट किए बिना रह नहीं पाए. खुशी ग्रीन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बहेद खूबसूरत लग रही थीं. खुशी ने साइड पोज देते हुए अपनी लाइवली और हैप्पी पिक्चर शेयर की, जिसे देखते ही देखते कई लाइक्स मिले. जहां फैन्स ने भी भी खुशी की जमकर तारीफ की वहीं पापा बोनी कपूर ने भी बेटी की तस्वीर पर अपना पूरा प्यार लुटाया. खुशी ने फोटो पोस्ट कर कई सारे ग्रीन इमोजीस कैप्शन बॉक्स में डाले. इस पिक्चर पर पापा बोनी कपूर ने भी हार्ट इमोजी के कमेंट से रिएक्ट किया. 

Arjun Kapoor ने ब्रेकफास्ट में बनाया पैनकेक, फैन्स बोले- 'पति बनने की पूरी है तैयारी'
 

Advertisement

खुशी की इन फोटोज पर सिर्फ पापा बोनी ही नहीं बाकि फैमिली मेंबर्स का भी ध्यान गया. संजय कपूर, माहीप कपूर, शनाया कपूर ने भी कमेंट किया. खुशी के चाचा और चाची दोनों ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी कमेंट कर प्यार जताया. वहीं फैन्स भी खुशी की इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा 'तुम एंजेल हो' तो एक दूसरे यूजर ने खुशी को बेहद ब्यूटिफुल बताया. 

Sonam Kapoor को ऐसी मां बनते देखना चाहते हैं Anil Kapoor, क्या एक्ट्रेस मानेंगी पापा की बात?
 

सुहाना ने जताया प्यार

आपको बता दें आर्चीस फिल्म से शाहरुख खान के बेटी सुहाना खान भी डेब्यू कर रही हैं. खुशी की इन तस्वीरों पर सुहाना ने भी अपनी रिएक्शन दिया. सुहाना ने खुशी को क्यूटी कहा, जिस पर खुशी ने हीहीही का रिप्लाई दिया. सिर्फ फिल्म ही नहीं, सुहाना और खुशी पर्सनल लेवल पर भी काफी अच्छे दोस्त बताये जाते हैं. 

आर्चीस फिल्म अमेरिकन कॉमिक सीरीज का रीमेक है. इस देसी वर्जन को जोया अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम कोलैबोरेटर रीमा कागती के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में खुशी कपूर, सुहाना खान के साथ साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म 2023 में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement