
खुशी कपूर ने अब तक भले ही बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन फिर भी वो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने डैडी के साथ एक पिक्चर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'ऑलवेज फेवरेट'.
खुशी के पोस्ट पर भाई का रिएक्शन
खुशी की प्यारी सी फोटो पर उनके भाई अर्जुन और बहन अंशुला ने मजेदार कमेंट भी किया है. खुशी की फोटो पर कमेंट करते हुए अर्जुन कपूर ने आई-रोल इमोजी पोस्ट की है. अर्जुन के रिएक्शन से लग रहा है कि वो खुशी के कैप्शन से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. वहीं अंशुला ने अपने कमेंट से खुशी की पोस्ट पर सहमती जताई है.
जाह्नवी ने भी पोस्ट की थी फोटो
खुशी से पहले जाह्नवी ने बोनी कपूर के बर्थडे पर उनके साथ प्यारी सी फोटो शेयर की थी. तस्वीर में बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और संजय कपूर बेहद खुश दिखाई दे रहे थे. तस्वीर में बोनी कपूर और उनके बेटियों की बीच की स्पेशल बॉन्डिंग दिख रही है. श्रीदेवी के जाने बाद बोनी कपूर ने जिस तरह अपनी बेटियों को संभाले रखा है. वो वाकई काबिले तारीफ है.
बदल चुके हैं भाई-बहन के रिश्ते
श्रीदेवी की मौत के बाद से खुशी-जाह्नवी के साथ अर्जुन-अंशुला के रिश्ते भी बेहतर हो चुके हैं. अर्जुन छोटी बहनों का खुद से ज्यादा ख्याल रखते हैं और जरूरत के समय उनके साथ दिखते हैं. वैसे खुशी की पोस्ट से एक बात साफ है कि ये भाई-बहन भी आपकी और हमारी तरह ही लड़ते-झगड़ते हैं.